scriptकोरोना का कहर : दिन में संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव, रात में हो गई मौत | Corona's havoc: suspect reports negative during the day, died at night | Patrika News
रतलाम

कोरोना का कहर : दिन में संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव, रात में हो गई मौत

कोरोना का संदिग्ध मानते हुए अब तक रतलाम में चार की मौत हो गई है। मंगलवार देर रात को जिले के जावरा निवासी एक संदिग्ध युवक की मौत हो गई। जिस युवक की नेगेटिव रिपोर्ट मंगलवार शाम को आई थी उसी की मृत्यु रात को हुई है।

रतलामApr 29, 2020 / 09:44 am

Ashish Pathak

Deadbody

डेडबॉडी

रतलाम. कोरोना का संदिग्ध मानते हुए अब तक रतलाम में चार की मौत हो गई है। मंगलवार देर रात को जिले के जावरा निवासी एक संदिग्ध युवक की मौत हो गई। जिस युवक की नेगेटिव रिपोर्ट मंगलवार शाम को आई थी उसी की मृत्यु रात को हुई है। इसके पूर्व शुक्रवार को 11 साल के एक मासूम की मौत हुई थी। अब जिस युवक की मौत हुई है, उसकी माता का निधन 20 अप्रैल को हुआ था। अब पूरे परिवार को आईसुलेट किया गया है। इधर शव को पैक करके रखा गया है।
लॉकडाउन – 2.0 : 3 मई के बाद भी करना पड़ सकता है ट्रेन और प्लेन में सफर के लिए इंतजार

dead body in ajmer
मंगलवार देर रात करीब 11 बजे जावरा के एक युवक की मौत हो गई। इस युवक को कुछ दिन पूर्व ही क्वारेंटाइन किया गया था। युवक की मौत के बाद अब पूरे परिवार को क्वारेंटाइन किया गया है। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार को आईसोलेट किया गया है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उसके परिवार के 14 सेम्पलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की पूरी उम्मीद व्यक्त की जा रही है। इधर किराना व्यापारी की पत्नी और भाई के सेम्पल भी जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद किराना व्यापारी मंगलवार को अपने घर पहुंच गया। रतलाम के मेडिकल कॉलेज में उक्त व्यापारी का निमोनिया का ईलाज किया गया था।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

Dummy Image
अन्य के सेंपल भी भेजे

जावरा के बीएमओ डॉ दीपक पालडिय़ा के अनुसार पूर्व की पेङ्क्षडंग 10 सेम्पलों मे से 3 की रिपोर्ट मंगलवार को मिली है, जो कि नेगेटीव आई है, इन तीन में रियावन के मृतक की रिपोर्ट भी शामिल है, वहीं युवक की रिपोर्ट जो कि रतलाम से भेजी गई थी, वहीं भी नेगेटिव आई थी, इस बीच रात में मौत हो गई। चिकित्सकों का मानना है कि परिवार के 14 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की उम्मीद है, ऐसे में अब शहर की कुल २१ रिपोर्ट और पेंडिंग है। इन सब के बीच ही रात में युवक की मौत हो गई।

Hindi News / Ratlam / कोरोना का कहर : दिन में संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव, रात में हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो