ये भी पढ़ें- एक्स्ट्रा क्लास के बहाने रोककर सरकारी स्कूल में टीचर ने की छेड़छाड़, किसी तरह से बचकर भागी छात्रा
हाथ पर प्रेमी का नंबर लिखकर किया था सुसाइड
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 मार्च को गुरुकृपा हॉस्टल में उर्मिला पिता नाथू भूरिया निवासी हथिनीपाड़ा थाना पेटलावद ने अपने कमरे में दिन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस समय उसके नर्सिंग कॉलेज की अन्य छात्राएं कॉलेज गई हुई थीं। शाम करीब साढ़े पांच बजे उसकी सहेलियां और रूम पार्टनर के कॉलेज से लौटने पर दरवाजा खटखटाने पर और दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखने पर छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा बनाया था और अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया था। छात्रा के हाथ पर एक युवक का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।
ये भी पढ़ें- दो बच्चों समेत परिवार के 9 लोगों को जहर देकर प्रेमी जीजा के साथ भागी महिला
एक दिन पहले आया था उसका प्रेमी
पुलिस सब इंस्पेक्टर आरके चौहान ने बताया कि मृतका के हाथ पर एक मोबाइल नंबर लिखा था। इसकी जांच करने पर पता चला कि यह नंबर राजेश सिंघोड़ पिता नान जी सिंघोड़ निवासी गांव गोपालपुरा पोस्ट रूपगढ़ थाना पेटलावद का नंबर है। इस नंबर से संपर्क करके युवक को जांच के लिए बुलाया तो उसने कहा कि उसका और उर्मिला का करीब 8-9 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों मोबाइल फोन पर पर एक-दूसरे से बात करते थे। घटना के एक दिन पहले यानि 15 मार्च को वह रतलाम भी आया था और उर्मिला से मिला था। इस दौरान मोबाइल से फोटो डिलीट करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक राजेश सिंघोड़ के खिलाफ धारा 306 में केस दर्ज कर लिया है।
देखें वीडियो- नाबालिग युवती से युवक को प्यार करना पड़ा महंगा