दिसंबर में बैंक के एटीएम से रुपए की कमी न हो इसके लिए उपभोक्ताओं को पहले से ही योजना बनानी होगी। दरअसल, दिसंबर 2019 में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक में अवकाश के चलते एटीएम मशीन में भी रुपए याने की कैश की किल्लत रतलाम में हमेशा रहती है। असल में इन दिनों बैंक अपनी 7 वर्ष पूर्व की एटीएम मशीन को बदल रहे है। इसके चलते कई स्थान पर एटीएम मशीन बंद है। दिसंबर में 5 दिन रविवार (1,8,15,22,29) का अवकाश रहेगा, वहीं 14 दिसंबर (दूसरा शनिवार) और 28 दिसंबर (चौथा शनिवार) को भी बैंक बंद रहेंगे।
8 दिसंबर 2019- रविवार
14 दिसंबर 2019 – शनिवार
15 दिसंबर 2019- रविवार
22 दिसंबर 2019- रविवार
25 दिसंबर 2019- क्रिसमस
28 दिसंबर 2019 – शनिवार
29 दिसंबर 2019- रविवार
विशेष नोट : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट पर अवकाश की लिस्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही, बैंक उपभोक्ताओं को बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में अवकाश अलग-अलग होते हैं।