scriptBIG BREAKING रतलाम मेडिकल कॉलेज के खाते में एक और उपलब्धि, मिली कोरोना जांच की अनुमति | Achievement Of Doctors Of Medical College Breaking News | Patrika News
रतलाम

BIG BREAKING रतलाम मेडिकल कॉलेज के खाते में एक और उपलब्धि, मिली कोरोना जांच की अनुमति

संभाग के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। यह उपलब्धि कोरोना संक्रमित
( कोविड – 19 ) के मरीजों के सेंपलों की जांच की अनुमति के रूप में मिली है। इस अनुमति के साथ ही रतलाम के लिए सबसे बड़ी बात यह होगी कि यहां के मरीजों का सेंपल लेने के बाद लंबे समय तक इंतजार करने की बजाय 24 घंटे के भीतर उसकी जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।

रतलामMay 08, 2020 / 05:29 pm

Ashish Pathak

रतलाम

रतलाम

रतलाम।
बंजली स्थित संभाग के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। यह उपलब्धि कोरोना संक्रमित ( कोविड – 19 ) के मरीजों के सेंपलों की जांच की अनुमति के रूप में मिली है। इस अनुमति के साथ ही रतलाम के लिए सबसे बड़ी बात यह होगी कि यहां के मरीजों का सेंपल लेने के बाद लंबे समय तक इंतजार करने की बजाय 24 घंटे के भीतर उसकी जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे उसके संक्रमित होने या नहीं होने का पता चल जाएगा और उसका इलाज भी जल्द से जल्द शुरू किया जा सकेगा।
Churu Medical Collage: जिस पर ‘दारोमदार’, उसी का ‘बंटाधार’
डेढ़ माह की मेहनत रंग लाई
मेडिकल कॉलेज प्रशासन को आरटी पीसीआर मशीन मिलने के बाद से मेडिकल कॉलेज प्रशासन और विधायक चैतन्य काश्यप लगातार प्रयास करते रहे कि जल्द से जल्द इस मशीन से जांच की अनुमति मिले और यहां के लोगों को यह बड़ी सौगात मिल सके। आखिरकार शुक्रवार को इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) नई दिल्ली ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के माध्यम से यह अनुमति प्रदान कर दी है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के अनुसार आईसीएमआर नई दिल्ली से लागिन और पासवर्ड आते ही संंभवत: शनिवार से कोविड 19 के मरीजों की जांच शुरू कर दी जाएगी। अब रतलाम से किसी भी कोविड-१९ के संदिग्ध मरीज का सेंपल भोपाल नहीं भेजा जाएगा।
shivpuri Medical college pharmacist dies in gwalior
बहुत बड़ी उपलब्धि मिली रतलाम को
रतलाम के मेडिकल कॉलेज को कोविड – 19 की जांच की अनुमति मिलना बहुत बड़ी सौगात है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन, जिला प्रशासन ने भी पूरासहयोग किया। पत्रिका ने लगातार इसको लेकर सकारात्मक पहल की जिससे उपलब्धि पाने में काफी सहयोग मिला।
चैतन्यकुमार काश्यप, शहर विधायक, रतलाम

Hindi News / Ratlam / BIG BREAKING रतलाम मेडिकल कॉलेज के खाते में एक और उपलब्धि, मिली कोरोना जांच की अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो