scriptत्योहार स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की सुविधा के लिये 6 ट्रेनों के फेरे बढ़े, अब मार्च के बजाय जुलाई तक चलेंगी | 6 special train round extend for passengers convenience | Patrika News
रतलाम

त्योहार स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की सुविधा के लिये 6 ट्रेनों के फेरे बढ़े, अब मार्च के बजाय जुलाई तक चलेंगी

रतलाम के लिये भारतीय रेलवे ने 6 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए।

रतलामMar 27, 2021 / 03:37 pm

Faiz

news

त्योहार स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की सुविधा के लिये 6 ट्रेनों के फेरे बढ़े, अब मार्च के बजाय जुलाई तक चलेंगी

रतलाम/ रेलवे द्वारा रतलाम के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 6 यात्री ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। ये सभी त्यौहार स्पेशल ट्रेन हैं, जो पहले में मार्च व अप्रैल तक चलने वाली थीं। लेकिन, अब ये जून व जुलाई तक चलेंगी। आइये जानते हैं, किन ट्रेनों के फैरे बढ़ाए गए हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- मास्क न पहनने वालों के चालान काट रही थी नकली महिला पुलिस, असली पुलिस को देखकर लगाई दोड़

 

-बांद्रा हरिद्वार जुलाई तक

ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार 5 अप्रैल से 30 जून तक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.45 बजे चलकर मंडल के रतलाम मे रात 10.35/10.45 होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 2.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी एलजेयू ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार बांद्रा 6 अप्रैल से 1 जुलाई तक। हरिद्वार से हर गुरूवार को शाम 5.30 बजे चलकर मंडल के रतलाम 7.00/7.10 होते हुए 4.50 बजे बांद्रा पहुंचेगी।


-गांधीधाम भागलपुर

गांधीधाम भागलपुर 09451 ट्रेन 25 जून तक गांधीधाम से हर शुक्रवार को शाम 5.40 बजे चलकर दाहोद 4.05/4.07 रतलाम 6 बजे होते हुए ट्रेन चलने के तीसरे दिन रात 8.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर गांधीधाम 28 जून तक भागलपुर से हर सोमवार को सुबह 5 बजे चलकर रतलाम रात 7.50/7.55, दाहोद 9.38/9.40 होते हुए तीसरे दिन 8 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।


-इंदौर पटना ट्रेन

ट्रेन नंबर 09313 इंदौर पटना 30 जून तक इंदौर से प्रति सोमवार एवं बुधवार को दोपहर 1.55 बजे चलकर देवास 2.26/2.28, उज्जैन 3.20/3.35 शुजालपुर 4.57/4.59 होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 6 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09314 पटना इंदौर 2 जुलाई तक पटना से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को 11.25 बजे चलकर शुजालपुर 10.29/10.31, उज्जैन 12.15/12.30, देवास 1.33/1.35 होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 2.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।


-इंदौर पटना विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09321 इंदौर पटना 26 जून तक इंदौर से प्रति शनिवार को दोपहर 1.55 बजे चलकर देवास 2.26/2.28, उज्जैन 3.20-3.35, शुजालपुर 4.57/4.59 होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 3.50 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09322 पटना इंदौर 28 जून तक पटना से प्रति सोमवार को 11.25 बजे चलकर शुजालपुर 10.29/10.31, उज्जैन 12.15/12.30, देवास 1.33/1.35 होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन 2.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।


-जबलपुर बांद्रा

यशवतंपुर जयपुर ट्रेन नंबर 06521 यशवंतपुर जयपुर यशवंतपुर से हर गुरूवार को 24 जून तक तथा ट्रेन नंबर 06522 जयपुर से हर शनिवार को 26 जून तक चलेगी।

 

टोल टैक्स देने को लेकर टोल प्लाजा पर विवाद – video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8083o3

Hindi News / Ratlam / त्योहार स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की सुविधा के लिये 6 ट्रेनों के फेरे बढ़े, अब मार्च के बजाय जुलाई तक चलेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो