script12 मई से चलेगी 15 यात्री ट्रेन, इस तरह बुक कर सकते है अपना टिकट watch video | 15 Passenger trains will run from May 12, you can book irctc ticket | Patrika News
रतलाम

12 मई से चलेगी 15 यात्री ट्रेन, इस तरह बुक कर सकते है अपना टिकट watch video

रेलवे ने 12 मई से ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसमे टिकट बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन आईआरसीटीसी के माध्यम से होगा। इसकी शुरुआत 11 मई की शाम 4 बजे से होगी। रतलाम रेल मंडल के रतलाम को नई दिल्ली मुंबई व नई दिल्ली अहमदाबाद ट्रेन का लाभ मिलने की बात की जा रही है।

रतलामMay 11, 2020 / 08:09 am

Ashish Pathak

12 मई से चलेगी यात्री ट्रेन, इस तरह बुक कर सकते है अपना टिकट

12 मई से चलेगी यात्री ट्रेन, इस तरह बुक कर सकते है अपना टिकट

रतलाम. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए‍ 17 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, लेकिन रेलवे ने 12 मई से ही ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है। रेलवे12 मई से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसमे टिकट बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन https/www.irctc.co.in आईआरसीटीसी के माध्यम से होगा। इसकी शुरुआत 11 मई की शाम 4 बजे से होगी। रतलाम रेल मंडल के रतलाम को नई दिल्ली मुंबई व नई दिल्ली अहमदाबाद ट्रेन का लाभ मिलने की बात की जा रही है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

https://youtu.be/KUh7wLbivyw
रेल मंडल के परिचालन व वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, नई दिल्ली अगरतला, नई दिल्ली हावड़ा, नई दिल्ली पटना, नई दिल्ली बिलासपुर, नई दिल्ली रांची, नई दिल्ली भुवनेश्वर, नई दिल्ली सिकंदराबाद, नई दिल्ली बेंगलुरु, नई दिल्ली चेन्नई, नई दिल्ली तिरुवनंतपुरम, नई दिल्ली मडगांव, नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल, नई दिल्ली अहमदाबाद और नई दिल्ली जम्मू तवी को जोडऩे वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा। रेलवे के अनुसार इन ट्रेन की शुरुआत के बाद कुछ अन्य मार्गों पर विशेष ट्रेनें संचालित करेगी। हालांकि यह अन्य मार्ग पर ट्रेन चलाने के मामले में रेलवे के पास कितने कोच उपलब्ध है इस पर तय होगा। क्योंकि 20 हजार कोचों को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में आरक्ष‍ित किया गया है जबकि प्रतिदन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए भी पर्याप्त संख्या में कोच रिजर्व हैं। इसके चलते रेलवे को ट्रेन चलाने के पहले यात्री डिब्बों की जरुरत को पूरा करना होगा।
एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

घर लौैटने के लिए कहां से चुकाएं ट्रेन का किराया
11 मई से शुरू होगी बुकिंग

रेलवे 12 मई से जो ट्रेन चलाने जा रहा है इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी और केवल https/www.irctc.co.in की वेबसाइट से ही टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे। रतलाम सहित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे। इतना ही नहीं कोई यात्री अपने साथ किसी अन्य को छोडऩे नहीं जा सकेगा। क्योंकि कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा। केवल वैध कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। यात्रियों को प्रवेश के दौरान मास्क अनिवार्य होगा और ट्रेन में यात्रा के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और सिर्फ यात्रियों को ट्रेन में चढऩे की अनुमति होगी।
VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

train_2.jpg
सिर्फ ऐसी डिब्बो की होगी ट्रेन

इन ट्रेन में मेल व एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को लाभ नही होगा। यह ट्रेन पूरी तरह से ऐसी डिब्बो पर आधारित होगी। इसमे टेम्परेचर भी 25 डिग्री तक रखा जाएगा। रेलवे के अनुसार यात्रा के लिए छोडऩे आने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नही मिलेगा। अर्थात प्लेटफॉर्म टिकिट नही मिलेंगे। यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल यात्रियों को ट्रेन में चढऩे की अनुमति होगी। 15 विशेष ट्रेनो में से 3 ट्रेने रतलाम होकर जा सकती है जिसमे दिल्ली – मुम्बई – दिल्ली , दिल्ली – तिरुवनंतपुरम – दिल्ली , दिल्ली – मडगांव – दिल्ली शामिल है।

Hindi News / Ratlam / 12 मई से चलेगी 15 यात्री ट्रेन, इस तरह बुक कर सकते है अपना टिकट watch video

ट्रेंडिंग वीडियो