scriptसपा ने एसटी हसन का मुरादाबाद से काटा टिकट, रामपुर पर टिकी नजरें, आजम खान अखिलेश यादव से हुए नाराज, बंटवाई चिट्टी | ST Hasan's ticket cut from Moradabad, eyes fixed on Rampur, Azam Khan | Patrika News
रामपुर

सपा ने एसटी हसन का मुरादाबाद से काटा टिकट, रामपुर पर टिकी नजरें, आजम खान अखिलेश यादव से हुए नाराज, बंटवाई चिट्टी

सपा ने मुरादाबाद से एसटी हसन का टिकट काट दिया है। वह पर्चा दाखिल कर चुके थे। उनको अब रामपुर से चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है। इन सबके बीच आजम खान भी नाराज बताए जा रहे हैं। दरअसल, आजम खान चाहते हैं कि अखिलेश यादव रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ें। लेकिन, अखिलेश इच्छुक नहीं हैं। पार्टी रामपुर से तेज प्रताप को टिकट देती है या एसटी हसन लड़ेंगे? आइए आगे स्टोरी में जानते हैं…

रामपुरMar 27, 2024 / 09:11 am

Vikash Singh

azam_khan_and_akhilesh_yedav_final.jpg

आजम ने अपनी तरफ से उम्मीदवार देने से किया मना।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुरादाबाद से सपा की तरफ रुचि वीरा को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रुचि वीरा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आदेश पर वह बुधवार को मुरादाबाद से नॉमिनेशन फाइल करने जा रही हैं।
जेल से चिट्ठी लिख कर आजम खान ने जताई नाराजगी, सपा यूनिट ने किया बहिष्कार
रामपुर का चुनाव हर दिन नए-नए मोड़ ले रहा है। ताजा मामला आजम खान के चिट्ठी से जुड़ा है। दरअसल, आजम खान ने चिट्ठी लिखकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। आजम समर्थक उस चिट्ठी को दिखाकर चुनाव से छिटकने लगे हैं। स्थानीय राजनीति के जानकारों का मानना है कि यह एक चुनावी रणनीति का हिस्सा है।
इसके पीछे का कारण यह है कि आज़म खान चाहते हैं कि अखिलेश यादव रामपुर से चुनाव लड़ें। लेकिन, अखिलेश रामपुर से चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं हैं। मंगलवार दोपहर तक खबर फैली कि तेज प्रताप यादव रामपुर के दंगल में एंट्री ले सकते हैं। आजम समर्थकों ने तेज प्रताप के नाम का भी विरोध कर दिया। कहा जा रहा है कि आजम के कहने पर ही बहिष्कार वाला दांव चला गया है।
आजम ने अपनी तरफ से उम्मीदवार देने से किया मना
आजम खान के लोगों ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अखिलेश यादव पर दबाव बनाने की कोशिश की। जबकि अखिलेश पहले ही मना कर चुके हैं। सूत्रों के हवाले से उन्होंने तेज प्रताप का नाम आगे किया जिसे आजम समर्थक मानने को तैयार नहीं हैं। नामांकन में 24 घंटे से भी कम समय बचा है। लेकिन, अभी प्रत्याशी तय नहीं है। आजम खान ने अपनी तरफ से प्रत्याशी देने से मना कर दिया है। फिलहाल सभी फार्मूला लगा कर राजनीतिक गुणा-भाग किया जा रहा है।

azam_akhilesh.jpg

आजम से जेल में मुलाकात कर चुके हैं अखिलेश
सीतापुर जेल में अखिलेश यादव ने चार दिन पहले जाकर आजम खान से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि उनके और आजम के बीच बातचीत पूरी हो गई है। लेकिन, आजम की चिट्ठी आने के बाद रामपुर में गली, मोहल्ले और चौराहों पर चर्चा होनी शुरू हो गई है। चिट्ठी में आजम की नाराजगी खुलकर सामने आई है। इसके बाद चर्चा है कि क्या अखिलेश यादव आजम खान को मनाने में कामयाब हो पाएंगे? अब केवल रामपुर ही नहीं बल्कि मुरादाबाद तक टेंशन है। एक तरफ रामपुर में डिस्ट्रिक्ट यूनिट जहां बहिष्कार कर रही है। वहीं मुरादाबाद से नामांकन करने के बाद एसटी हसन का टिकट कटने से वहां विरोध शुरू हो गया है।

sitapur_jail.jpg

पहले चरण में होगा मुरादाबाद और रामपुर का चुनाव
सपा सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद से एसटी हसन की जगह रुचि वीरा को सपा चुनावी मैदान में उतारेगी। चर्चा यह भी है कि क्या मुरादाबाद से एसटी हसन को हटाकर अखिलेश यादव अब उन्हें रामपुर से लड़ाएंगे। अगर ऐसा होता है तो क्या रामपुर में आजम समर्थक मान जाएंगे? मुरादाबाद हो या रामपुर दोनों जगह पहले चरण में चुनाव होने हैं। आज यानी 27 मार्च को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। यह दोनों सीटें पहले चरण की हैं। यहां नामांकन भरने की आखिरी तारीख 27 मार्च यानी आज है। अब पार्टी को फैसला करने के लिए मात्र कुछ ही घंटे बचे हैं कि कौन इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ने वाले हैं।

st_hasan_.jpg

एसटी हसन के समर्थकों ने पुतला फूंका
मुरादाबाद से एसटी हसन के टिकट कटने से उनके समर्थकों ने रुचि वीरा का पुतला फूंका और प्रदर्शन करते हुए नारा लगाया कि रूचि वीरा वापस जाओ। समर्थकों ने धमकी दिया है कि एसटी हसन अगर यहां से चुनाव नहीं लड़े तो पार्टी को इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

Hindi News / Rampur / सपा ने एसटी हसन का मुरादाबाद से काटा टिकट, रामपुर पर टिकी नजरें, आजम खान अखिलेश यादव से हुए नाराज, बंटवाई चिट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो