scriptRampur News: 23 दुकानों पर चला बुलडोजर, कब्रिस्तान कमेटी ने करवाई थी तैयार, 20 को नोटिस | Bulldozer ran on 23 shops in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur News: 23 दुकानों पर चला बुलडोजर, कब्रिस्तान कमेटी ने करवाई थी तैयार, 20 को नोटिस

Rampur News: यूपी के रामपुर में 23 दुकानों को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ध्वस्त कर दिया गया। बुलडोजर कार्रवाई में सभी दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं। इस दौरान मौके पर कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।

रामपुरJan 20, 2025 / 09:44 pm

Mohd Danish

Bulldozer ran on 23 shops in Rampur

Rampur News: 23 दुकानों पर चला बुलडोजर..

Rampur News Today: रामपुर के मिलक में कब्रिस्तान के सामने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनीं 23 पक्की दुकानों को जेसीबी से गिरा दिया गया। दुकान तोड़े जाने का दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन मात्र आधे घंटे के अंदर जेसीबी ने सभी दुकानों को मलबे में तब्दील कर दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी में 21 जनवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना, जानें लेटेस्ट अपडेट

कार्रवाई के दौरान मचा हड़कंप

कार्रवाई के दौरान हड़कंप मचा रहा। प्रशासन ने कार्रवाई से पहले रविवार रात ही सभी दुकानदारों से उनकी दुकानें खाली करवा ली थीं। सोमवार सुबह से ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की हलचल मौके पर शुरू हो गई। दो जेसीबी मशीनों को बुलाकर सुबह से ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

Hindi News / Rampur / Rampur News: 23 दुकानों पर चला बुलडोजर, कब्रिस्तान कमेटी ने करवाई थी तैयार, 20 को नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो