scriptRampur Weather: रामपुर में मौसम ने ली करवट, रातभर बारिश और हवाओं से बढ़ी ठिठुरन | Rampur Weather turn chill increased due to rain winds overnight | Patrika News
रामपुर

Rampur Weather: रामपुर में मौसम ने ली करवट, रातभर बारिश और हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

Rampur Weather Today: यूपी के रामपुर में तेज हवाओं और बारिश से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर बारिश और कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है।

रामपुरJan 12, 2025 / 06:32 pm

Mohd Danish

Rampur Weather turn chill increased due to rain winds overnight

Rampur Weather: रामपुर में मौसम ने ली करवट..

Rampur Weather Alert: रामपुर जिले में रविवार की सुबह तेज हवाओं के साथ मौसम ने ठिठुरन बढ़ा दी। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

आधी रात तक हुई बारिश

शनिवार सुबह से निकली धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी थी, लेकिन शाम होते ही आसमान में बादल छा गए। तेज हवाओं ने ठंड बढ़ा दी और रात में हुई बारिश ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया। रात करीब 9 बजे शुरू हुई बारिश ने धीरे-धीरे जोर पकड़ लिया और आधी रात तक बारिश होती रही।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में चौथी मंजिल से स्ट्रीट डॉग को फेंककर मार डाला, 4 के खिलाफ मर्डर की FIR

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

मौसम में अचानक आए इस बदलाव से लोग सतर्क हो गए हैं। ठंड से बचने के लिए बाजारों में गर्म कपड़ों और हीटर की मांग बढ़ गई है। डॉक्टर्स ने लोगों को सावधानी बरतने और ठंड से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी है।

Hindi News / Rampur / Rampur Weather: रामपुर में मौसम ने ली करवट, रातभर बारिश और हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

ट्रेंडिंग वीडियो