रामपुर में एक प्रेसवार्ता के दौरान सांसद आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने स्थानीय प्रशासन और शासन पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम पर यह जुल्म उपचुनाव को लेकर किया जा रहा है, लेकिन विरोधी कुछ भी कर लें रामपुर विधानसभा की सीट समाजवादी पार्टी के ही खाते में आएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जिस तरह रामपुर शहर में आतंक का माहौल बनाया है। उसकी लोकतांत्रिक देश में कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने पुलिस पर बेगुनाह लोगों को गुंडा एक्ट के तहत जेल में डालने का भी आरोप लगाया।
लोगों को लालच देेकर दर्ज कराए जा रहे मुकदमे इस दौरान तंजीम फातिमा ने आजम खान पर दर्ज मुकदमो को लेकर कहा कि किसानों की जमीन चेक के माध्यम से खरीदी गई है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ किसानों की जमीन का दाखिल खारिज होने से रह सकता है। इसलिए लोगों को लालच देकर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अराजक तत्वों का बोलबाला है, लेकिन राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्हें बस यही चिंता है कि किस प्रकार से जौहर विश्वविद्यालय को बदनाम किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से शनिवार को सपा विधायकों के डेलिगेशन को रोका गया, उससे साफ होता है कि उन्हें पुलिस संरक्षण दे रही है। राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। कभी भी किसी की जान जा सकती है। मैं उपरोक्त मुद्दों को राज्यसभा में उठाऊंगी।