scriptRampur News: रेप आरोपी महंत को छुड़ाने के लिए साधुओं का प्रदर्शन, एसपी ऑफिस के बाहर किया भजन-कीर्तन | Demonstration of sadhus to free rape accused Mahant in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur News: रेप आरोपी महंत को छुड़ाने के लिए साधुओं का प्रदर्शन, एसपी ऑफिस के बाहर किया भजन-कीर्तन

Rampur News: यूपी के रामपुर में महंत को जेल से छुड़ाने के लिए साधु-संतों ने प्रदर्शन किया। नाबालिग के साथ रेप में महंत को पुलिस जेल भेज चुकी है। एसपी ऑफिस के बाहर साधुओं ने भजन-कीर्तन कर प्रदर्शन किया।

रामपुरDec 26, 2024 / 07:21 pm

Mohd Danish

Demonstration of sadhus to free rape accused Mahant in Rampur

Rampur News: रेप आरोपी महंत को छुड़ाने के लिए साधुओं का प्रदर्शन..

Rampur News In Hindi: आज गुरुवार को रामपुर एसपी ऑफिस के बाहर महंत को जेल से छुड़ाने के लिए साधु-संतों ने प्रदर्शन किया। साधु-संतों की मंडली जेल भेजे गए महंत को छोड़ने, दरोगा को सस्पेंड करने और तीन अन्य आरोपियों के नाम बाहर निकालने की जोरदार मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मामले को शांत कराया।

ये था पूरा मामला

बता दें कि रामपुर जिले के थाना अजीमनगर के एक गांव में किशोरी की शादी के 20 दिन बाद एक बच्चा पैदा हुआ। जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया। परिजनों ने किशोरी से पूछताछ की तो मंदिर के पुजारी का नाम सामने आया। किशोरी मंदिर में पूजा करने जाती थी।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में बंद मकान में मिला सफाई कर्मी का शव, तीन दिन से था लापता

परिजनों ने महंत सहित चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने महंत और उसके तीन साथियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखकर तफ्तीश की। पुलिस ने इस मामले में बच्चे और महंत का डीएनए भी कराया। महंत को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Rampur / Rampur News: रेप आरोपी महंत को छुड़ाने के लिए साधुओं का प्रदर्शन, एसपी ऑफिस के बाहर किया भजन-कीर्तन

ट्रेंडिंग वीडियो