scriptRampur News: रामपुर पुलिस ने 5 गौ-तस्करों को दबोचा, कब्जे से मिले 36 मवेशी, केस दर्ज | Rampur police arrested 5 cow smugglers | Patrika News
रामपुर

Rampur News: रामपुर पुलिस ने 5 गौ-तस्करों को दबोचा, कब्जे से मिले 36 मवेशी, केस दर्ज

Rampur News: उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जानवरों से भरा कैंटर पकड़ा है। कैंटर के साथ 5 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। गौ-तस्करों के कब्जे से 36 मवेशी मिले हैं।

रामपुरDec 26, 2024 / 01:45 pm

Mohd Danish

Rampur News: रामपुर में जानवरों से भरा कैंटर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने कैंटर के साथ 5 गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। गौ-तस्कर कैंटर में ठूंसकर और उनके क्रूरता के साथ पैर बांधकर 36 मवेशी ले जा रहे थे।

ये लोग किए गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है। इन सभी जानवरों को सींगनखेड़ा की गौशाला भिजवाया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम चालक हसीन, सहायक ज़ुहैब, नाजिम, इकराम और उस्मान है।

Hindi News / Rampur / Rampur News: रामपुर पुलिस ने 5 गौ-तस्करों को दबोचा, कब्जे से मिले 36 मवेशी, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो