बता दें कि अब तक जिले में कुल 167 लोग कोरोना पाजेटिव मिले हैं। जिसमें 27 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि शेष बचे 140 कोरोना पॉजिटिव लोगों का सांसद आजम खान के मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।
दरअसल, जिले के डीएम ने आजम खान के मेडिकल कालेज को टेकओवर कर लिया है। जिले में कई हॉटस्पॉट पहले से बनाए गए हैं तो वहीं 24 घंटे के भीतर जिला अधिकारी ने तीन और नए हॉटस्पॉट बनाए हैं। सभी पर पुलिस की पैनी नजर है।
जिलाधिकारी का कहना है कि हॉटस्पॉट इलाके में जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है, साथ ही हॉटस्पॉट इलाके के भीतर रहने वाले लोगों को खाने पीने की जरूरत संबंधी सामग्री और मेडिसन समेत हर चीज का ख्याल रखते हुए अधिकारियों को वहां पर लगाया गया है। कई जगह के हॉटस्पॉट खत्म भी किए गए हैं, लेकिन रामपुर जिले में अभी स्थिति खराब होने की वजह से ज्यादातर इलाके के हॉटस्पॉट पर सख्ती कर दी गई है।