script1 करोड़ 60 लाख के बरतनों में खाना खाते थे रामपुर के आखिरी नवाब | Last nawab of Rampur utensils costs crore | Patrika News
रामपुर

1 करोड़ 60 लाख के बरतनों में खाना खाते थे रामपुर के आखिरी नवाब

Highlights
-अंतिम शासक की संपत्ति में थे सोने-चांदी के बर्तन
– ढ़ाई लाख के सोने के प्याले में खाना खाते थे नवाब रजा अली खां
– एक करोड़ नब्बे लाख आंकी गई है

रामपुरAug 30, 2020 / 05:15 pm

Rahul Chauhan

Rampur nawab
रामपुर। रामपुर की रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां ढाई लाख के सोने के प्याले में खाना खाते थे। उनके खाने की मेज पर जो डेकोरेशन पीस होते थे, उस एक पीस की कीमत पांच लाख थी। इंग्लिश क्राकरी की हर प्लेट पर रामपुर का मोनोग्राम प्रिंट था। इस एक प्लेट की कीमत पंद्रह हजार थी। रामपुर रियासत के दौरान ये स्टेट हुआ करती थी। नवाब के टेबल पर 1 करोड़ 60 लाख की कीमत के बरतन होते थे, जिनमें वह खाना खाते थे।
बता दें कि रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की संपत्ति के बंटवारे की प्रक्रिया के तहत कोर्ट में दाखिल मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार अंतिम शासक जिस सोने के प्याले में खाना खाते थे, उस एक प्याले की कीमत ढाई लाख थी। सोने के प्याले, छुरियों और कांटे के इस सेट में 24 आइटम थे। यानि उनकी खाने की मेज पर एक करोड़ साठ लाख के सोने के बर्तन होते थे। नवाब रजा अली खां ने दो सौ पीस की इंग्लिश क्राकरी पर रामपुर रियासत का मोनोग्राम प्रिंट कराया था। इन प्लेट्स पर सोने का पॉलिश था। इस एक प्लेट की कीमत पंद्रह हजार आंकी गई है। इस तरह यह क्राकरी तीस लाख रुपये की है। नवाब रामपुर की खाने की मेज पर चांदी के डेकोरेशन पीस होते थे। इस एक पीस की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है। डेकोरेशन पीस 20 थे। इस लिहाज़ से अंतिम शासक ने अपनी विरासत में एक करोड़ के चांदी के डेकोरेशन पीस छोड़े थे।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि रिपोर्ट में एडिशनल आइटमस के क्रम संख्या 6 और 8 पर दर्ज सोने-चाँदी के बर्तनों की कीमत एक करोड़ साठ लाख और क्रम संख्या 7 पर दर्ज रामपुर मोनोग्राम वाली क्राकरी की कीमत तीस लाख आंकी गई है।
सोने-चांदी के बर्तन खासबाग पैलेस से गायब

रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां का कहना है कि सोने-चांदी के बर्तन भी खासबाग पैलेस से गायब हैं। जिला न्यायालय द्वारा संपत्ति के सर्वे के लिए नियुक्त कमिश्नर अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं। सर्वे में सोने-चांदी का कोई बर्तन खासबाग पैलेस में नहीं मिला है। इसका साफ मतलब है कि करोड़ों रुपये के सोने-चाँदी के बर्तन गायब कर दिये गए हैं। खासबाग पैलेस पर काबिज लोग जवाब दें कि यह सामान कहां गया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जो वस्तुएं गायब हैं उनकी कीमत कब्जेदारों के हिस्से से काटी जाएगी।

Hindi News / Rampur / 1 करोड़ 60 लाख के बरतनों में खाना खाते थे रामपुर के आखिरी नवाब

ट्रेंडिंग वीडियो