scriptLok Sabha election 2024: रामपुर सीट से जामा मस्जिद के इमाम लड़ेंगे चुनाव, सपा ने चार्टर्ड प्लेन से भेजा नॉमिनेशन फॉर्म | Imam of Jama Masjid will contest elections from Rampur seat, SP sent n | Patrika News
रामपुर

Lok Sabha election 2024: रामपुर सीट से जामा मस्जिद के इमाम लड़ेंगे चुनाव, सपा ने चार्टर्ड प्लेन से भेजा नॉमिनेशन फॉर्म

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर सीट पर मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी घोषित किया। मुहीबुल्लाह नदवी दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम के रूप में पिछले 15 सालों से सेवा की है। इसके लिए लखनऊ से एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन बुक किया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्लेन से नामांकन पत्र रामपुर भेजा गया है।

रामपुरMar 27, 2024 / 11:13 am

Vikash Singh

akhilesh_yadav_rampur_final__1.jpg

दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम हैं मुहीबुल्लाह नदवी।


सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मुहीबुल्लाह नदवी की कुछ दिन पहले भेंट वार्ता हुई थी। सूत्रों के मुताबिक इस बार सपा आजम खान के दबाव में नहीं आएगी। कल यानी मंगलवार को सपा जिला इकाई रामपुर द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा को पार्टी ने सीरियस लिया है। सूत्रों के अनुसार पार्टी बाहरी नेताओं को रामपुर भेजकर चुनाव लड़ाएगी।
दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम हैं मुहीबुल्लाह नदवी
मुहीबुल्लाह नदवी पिछले 15 सालों से संसद परिसर के पास स्थित नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम है। वह रामपुर के ही रहने वाले हैं। मंगलवार की देर रात मुहीबुल्लाह नदवी रामपुर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से प्लेन से नामांकन पत्र उनके लिए भेजा गया है। दोपहर करीब 2 बजे वह पर्चा दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें

सपा ने एसटी हसन का मुरादाबाद से काटा टिकट, रामपुर पर टिकी नजरें, आजम खान अखिलेश यादव से हुए नाराज, बंटवाई चिट्टी


यह भी पढ़ें

राम मंदिर सुरक्षा में तैनात PAC कमांडो को लगी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, 6 महीने पहले हुई थी तैनाती





Hindi News / Rampur / Lok Sabha election 2024: रामपुर सीट से जामा मस्जिद के इमाम लड़ेंगे चुनाव, सपा ने चार्टर्ड प्लेन से भेजा नॉमिनेशन फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो