लखनऊ में हैं आजम खान सूत्रों के मुताबिक, आजम खान इस समय लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने पार्टी ऑफिस में अखिलेश यादव से मुलाकात की। आजम खान के अलावा प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी अखिलेश यादव से मिले। बताया जा रहा है कि इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं में पनप रहे असंतोष के बारे में विचार-विमर्श किया गया। साथ ही उनसे सीटों के बंटवारे को लेकर भी बातचीत की गई। इसकी वजह वेस्ट की गई सीटें बसपा के खाते में जाने को बताया जा रहा है। करीब चार घंटे चली वार्ता में सीटों को लेकर चर्चा की गई। इसमें जातिगत समीकरण बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान यह भी चर्चा हुई कि किस तरह से सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे से मिलाया जाए। मंगलवार को पहले रामगोपाल यादव पार्टी ऑफिस पहुंचे। उसके बाद शाम को आजम खान ने अखिलेश से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि असंतुष्ट नेताओं को मनाने और चुनाव बाद उन्हें बेहतर पद देने पर भी बात हुई।
कई सीटें जा रही हैं बसपा के खाते में आपको बता दें कि गठबंधन के बाद वेसट यूपी की कई सीटें बसपा के खाते में जा रही हैं। इन्हीं में से एक गौतमबुद्ध नगर की सीट भी है। इसके बाद भी सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसी तरह कई और जगह भी सपा नेताओं की नराजगी की खबर है। वहीं, प्रोफेसर रामगोपाल यादव खुद संभल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, जबकि रामपुर भी सपा के खाते में ही जाएगी।