scriptदो दुकानों का एक जगह बांट रहे गेहूं, उपभोक्ताओं की लग रही लाइनें…पढ़े पूरा मामला | Two shops are distributing wheat at one place, consumers are standing in queues… read the whole matter | Patrika News
राजसमंद

दो दुकानों का एक जगह बांट रहे गेहूं, उपभोक्ताओं की लग रही लाइनें…पढ़े पूरा मामला

रिछेड़़ में ग्राम सेवा सहकारी समिति के केन्द्र पर ग्रामीणों को गेहूं उपलब्ध कराया जाता है। दो दुकानें होने के बावजूद एक ही जगह गेहूं का वितरण होने से उपभोक्ताओं को परेशानी होती है।

राजसमंदNov 18, 2024 / 10:53 am

himanshu dhawal

रिछेड में ग्राम सेवा सहकारी समिति की उचित मूल्य की दुकान पर लम्बी लगी लाईन

रिछेड. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति के केन्द्र बने हुए हैं, लेकिन ग्रामीणों को इसके बावजूद तीन किमी का सफर तय कर अनाज लेने के लिए आना उनकी मजबूरी हो गया है। इसके कारण आमजन का समय भी खराब होता और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसके बावजूद संबंधित विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।

यूं चल रहा खेल

जानकारी के अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समिति के पास उचित मूल्य के लिए दो दुकानों को लाइसेंस दिए गए हैं। लेकिन हालात ऐसे हैं कि दोनों दुकानों के गेहूं एक ही स्थान पर दिए जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को चार से पांच घंटे तक कतार में खड़े रहना मजबूरी बन गया है। यही नहीं दूसरा पहलू ये है कि ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर आकर अनाज लेना पड़ रहा है। व्यवस्थापक मीठालाल मेघवाल ने बताया कि साडिया, वीडा की भागल वालों के ग्रामीणों के लिए मार्ग लंबा पड़ता है। वहीं विभाग की ओर से मशीन एक दे रखी है। इसलिए मजबूरी में एक जगह ही देना पड़ रहा है।

1800 के करीब राशन कार्ड

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में करीब 18 सौ राशन कार्ड हैं। जिसमें खाद्य सुरक्षा के 750 राशन कार्ड हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि दो दुकानों में से एक उचित मूल्य की दुकान स्थानीय संस्था को आवंटित करनी चाहिए, ताकि मनमानी न हो। आमजन को परेशानी नहीं उठानी पड़े।

Hindi News / Rajsamand / दो दुकानों का एक जगह बांट रहे गेहूं, उपभोक्ताओं की लग रही लाइनें…पढ़े पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो