जानकारों के अनुसार ट्रेचिंग ग्राउण्ड में लगी मशीनों से 8-10 दिन पहले तीन मोटरें चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट पुलिस को भी दी गई। तीनों मोटरों की कीमत करीब डेढ़ बताई जा रही है। इसके बाद से कचरा निस्तारण का काम बंद पड़ा है। आगामी दिनों में मशीनें के पहुंचने पर फिर से काम शुरू होने की उम्मीद है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड की चहुंओर बनी दीवारी की छोटी होने और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण चोर भारी-भरकम मोटरों को खोलकर ले गए हैं। ट्रेचिंग ग्राउण्ड में मवेशियों का जमघट लगा रहता है।
शेड का निर्माण शुरू, इसमें लगेगी मशीनें
ट्रेचिंग ग्राउण्ड में शेड निर्माण का काम शुरू हो गया है। इस पर करीब 30 लाख रुपए खर्च होंगे। इसका निर्माण पूरा होने पर इसमें मशीनें लगाई जाएगी। इसके साथ ही मैन्युअली भी कचरे को अलग करने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही कचरे निस्तारण के लिए कई और मशीनें लगेगी। इससे काम में गति आएगी।
ट्रेचिंग ग्राउण्ड में आरडीएफ और कम्पोस्ट खाद के पहाड़ लग गए हैं। नगर परिषद ने कम्पोस्ट खाद का ठेका किया था, लेकिन कम्पोस्ट खाद को समय पर नहीं उठाने के कारण ठेकेदार की अमानत राशि जब्त कर ठेका निरस्त कर दिया गया था। आरडीएफ भी बामुश्किल अब तक दो-तीन ट्रेलर ही उठा है। सीमेंट फैक्ट्री इसे लेने में रुचि नहीं ले रही है। इसके कारण दोनों के पहाड़ बन गए हैं। इसके कारण कुछ समय तक काम भी बंद पड़ा था।
शेड का काम शुरू, ठेकेदार की हुई मोटरें चोरी
ट्रेचिंग ग्राउण्ड में ठेकेदार ने शेड का काम शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले मोटरें भी चोरी हो गई थी। नए कचरे का निस्तारण शीघ्र प्रारंभ होगा। कुछ मशीनें और आ रही है। इससे काम में तेजी आएगी।
– तरूण बायेती, एक्सईएन नगर परिषद राजसमंद