कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केन्द्रीत रहेगा। भक्तों को निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से पीले चावल भरे कलश देश के कोने-कोने में पहुंच चुके हैं। ऐसे में एक से दस जनवरी तक रामभक्तों की टोलियां राम का न्यौता लेकर घर-घर दस्तक देंगी, जिससे उत्सवमय माहौल बना रहेगा।
राजस्थान के संगमरमर से तैयार वेदी पर विराजमान होंगे रामलला
हर मंदिर में होगा आनंदोत्सव
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पीले चावल घर-घर पहुचांकर रामभक्तों से अपील की गई है कि वे 22 जनवरी को अयोध्या न जाकर अपने क्षेत्र के मंदिर में आनन्दोत्सव के रूप में प्राण- प्रतिष्ठा उत्सव मनाएं। मंदिर में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 1 बजे तक राम भक्तों की ओर से भजन-कीर्तन आरती पूजा तथा ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप, हनुमान चालिसा, सुन्दरकाण्ड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ किया जाएगा।
1 से 10 जनवरी तक बांटेंगे पीले चावल
अक्षत वितरण और घर-घर संपर्क का विशेष कार्यक्रम 1 से 10 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों से सीधे संपर्क किया जाएगा। इसमें निमंत्रण के रूप में चावल, मंदिर का चित्र एवं ट्रस्ट का पत्रक दिया जाएगा।
राजस्थान के इकबाल सक्का की बनाई स्वर्ण पादुका पहनेंगे अयोध्या में भगवान श्रीराम
साथ ही 22 जनवरी को घर में मांगलिक व्यंजन बनाने, मांगलिक वस्त्र पहनने एवं प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निकट के मंदिर में सहभागी बनने एवं घर-घर दीप जलाने का आग्रह किया जाएगा।
भक्तों को निमंत्रण
शुभ कार्यो के लिए निमंत्रण की परम्परा का निर्वहन करते हुए अयोध्या से पूजित अक्षत, मंदिर का चित्र एवं ट्रस्ट का पत्रक देश के कोने-कोने में पहुंच चुके हैं। इन दिनो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े संगठनों के साथ धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को हर स्थान पर भव्य एवं दिव्य बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
राम ज्योति से जलेगी हर ज्योति
अयोध्या से श्रीराम ज्योति रवाना कर देश के समस्त राज्यों में भेजी गई। यह राम ज्योति रामलला की ज्योति के माध्यम से एक-एक मंदिर 108 परिवारों को संकल्प दिलाएगा। इसके अनुसार मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने तक अखण्ड़ राम ज्योति जलाई जाएगी।
रामभक्तों ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत के कलश की निकाली शोभायात्रा
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति की ओर से रविवार को राजनगर में अयोध्या के पूजित अक्षतों की कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा राजनगर स्थित चेतनदास आश्रम से आरम्भ होकर सनवाड़ स्थित चारभुजा मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में बैंड बाजों व भगवा पताकाओं के साथ रामभक्तों सहित बच्चों व मातृशक्ति ने भी भाग लिया। समिति के जिला संयोजक तुलसीराम गायरी ने आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। शोभायात्रा में जिला सत्संग प्रमुख अजीत उपाध्याय, नगर मंत्री दीपक रजक, नगर संयोजक रवि चौबीसा, सहसंयोजक मधुसुदन सोनी, सत्संग प्रमुख शशिकांत दीक्षित, प्रचार-प्रसार प्रमुख शिवम शर्मा, हर्ष त्रिवेदी, सनवाड़ खंड अध्यक्ष हीरालाल, मंत्री मनोहर कुमावत, संयोजक राकेश सहित कई रामभक्त मौजूद थे।