scriptशहरी मनरेगा का आगाज: चलाई दांतली, पौधों को पिलाया पानी, बेरोजगारों को बांटे जॉबकार्ड | Rajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news, Charbhuja mela | Patrika News
राजसमंद

शहरी मनरेगा का आगाज: चलाई दांतली, पौधों को पिलाया पानी, बेरोजगारों को बांटे जॉबकार्ड

जिले के चार नगरीय इलाकों में हजारों लोगों को मिलेगा काम

राजसमंदSep 10, 2022 / 10:41 pm

jitendra paliwal

rj1023.jpg
राजसमंद. शहरी इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी का आगाज जिले के चार नगर निकायों में समारोहपूर्वक हो गया।
नगर परिषद परिसर में सबसे बड़ा कार्यक्रम हुआ, जिसके बाद सहकारिता एवं प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने खाली पड़ी जगहों पर उग आई खरपतवार को हटाने के लिए दांतली हाथ में उठाई और वनस्पति को हटाया। फिर पौधों को पानी पिलाकर शहर को हरा-भरा रखने का संदेश भी दिया। राजसमंद के साथ ही नाथद्वारा, आमेट व देवगढ़ में भी योजना की शुरुआत हो गई है। इससे पहले नगर परिषद में हुए समारोह में प्रभारी मंत्री आंजना ने कहा कि अब इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से शहरों में 100 दिन का रोजगार मिलेगा। इन क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए महत्वपूर्ण योजना सरकार ने लागू की। उन्होंने कहा कि योजना का आगाज होने से शहरों में ही जरूरतमंद व बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रत्येक वर्ग के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी यह योजना लागू कर रोजगार के अवसर दिए हैं। मंत्री ने राज्य सरकार की चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मनरेगा, शहरों में रोजगार गांरटी योजना जैसे फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर चर्चा की।
जॉब कार्ड बांटे, पौधरोपण व श्रमदान
इस दौरान पर जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने योजना के जॉब कार्ड वितरित किए। पौधारोपण किया साथ ही योजना में कार्य का भी शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, समाजसेवी हरिसिंह राठौड़ ने सम्बोधित किया और योजनाओं पर प्रकाश डाला। समारोह में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि चिरंजीवी योजना व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन लाभ उठाएं। चिरंजीवी योजना में नि:शुल्क इलाज व अन्य लाभ के बारे में बताया। इस दौरान शांतिलाल कोठारी, परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपखंड अधिकारी दिनेशराय सापेला, पुलिस उपाधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, वरिष्ठ पार्षद रवि गर्ग व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
यह है योजना का उद्देश्य
शहरों में निवासरत प्रत्येक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध करवाना

यह है पात्रता
शहरों में निवासरत प्रत्येक परिवार के 18 से 60 वर्ष तक की उम्र के सदस्य, जो योजनान्तर्गत पंजीकृत हो
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
जन आधार कार्ड के माध्यम से

आवेदन प्रक्रिया
नजदीकी ई-मित्र या नगर परिषद कार्यालय में स्थापित काउंटर के माध्यम से

Hindi News / Rajsamand / शहरी मनरेगा का आगाज: चलाई दांतली, पौधों को पिलाया पानी, बेरोजगारों को बांटे जॉबकार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो