इस दौरान पर जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने योजना के जॉब कार्ड वितरित किए। पौधारोपण किया साथ ही योजना में कार्य का भी शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, समाजसेवी हरिसिंह राठौड़ ने सम्बोधित किया और योजनाओं पर प्रकाश डाला। समारोह में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि चिरंजीवी योजना व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन लाभ उठाएं। चिरंजीवी योजना में नि:शुल्क इलाज व अन्य लाभ के बारे में बताया। इस दौरान शांतिलाल कोठारी, परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपखंड अधिकारी दिनेशराय सापेला, पुलिस उपाधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, वरिष्ठ पार्षद रवि गर्ग व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
शहरों में निवासरत प्रत्येक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध करवाना यह है पात्रता
शहरों में निवासरत प्रत्येक परिवार के 18 से 60 वर्ष तक की उम्र के सदस्य, जो योजनान्तर्गत पंजीकृत हो
जन आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया
नजदीकी ई-मित्र या नगर परिषद कार्यालय में स्थापित काउंटर के माध्यम से