यूं चला घटनाक्रम
नगर परिषद के जानकारों के अनुसार महाराणा प्रताप उद्यान में प्रतिमा लगाने के लिए पिछली कांग्रेस सरकार में 30 लाख रुपए का टेण्डर किया गया था। संबंधित ठेकेदार ने घोड़े पर बैठे महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी लगा दी, लेकिन देखने में और सर्कल के हिसाब से काफी छोटी लगी। इस पर नगर परिषद और तत्कालीन जिला कलक्टर के आदेश पर ठेकेदार ने 800 किलो वजनी की जगह 1600 किलो वजनी प्रतिमा लगा दी। इससे ठेकेदार का बजट भी दुगना हो गया। इस दौरान नगर परिषद में तत्कालीन आयुक्त ने उक्त प्रकरण में लागत बढऩे के कारण सरकार के पास मार्गदर्शन के लिए भेज दिया गया। तभी से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। ठेकेदार को भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। डीएलबी ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। वहां से स्वीकृति मिलने पर ही प्रतिमा अनावरण की उम्मीद जताई जा रही है।संगठनों ने लगाई थी प्रतिमा, गर्मा गया था माहौला
जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना की लम्बे अर्से से मांग की जा रही थी। इसी बीच 22 मई 2023 को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने जिला परिषद के निकट तिराहे पर लोहे के एंगल से बने छोटे सर्कल पर महाराणा प्रताप की आदमकद लघुप्रतिमा स्थापित कर माल्यार्पण कर दिया गया। नगर परिषद की ओर से 23 मई 2023 को प्रतिमा को हटवाकर नगर परिषद परिसर में रखवा दिया गया। इससे माहौला गर्मा गया था। इसके पश्चात नगर परिषद की ओर से राजनगर पुलिस थाने में करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। एफआईआर में मूर्ति लगाने के स्थान पर हाईकोर्ट का स्टे होने, बिना अनुमति व सूचना प्रतिमा स्थापित करने, सडक़ के बीच अतिक्रमण, सडक़ खोदने व महाराणा प्रताप की लघु प्रतिमा को ठेस पहुंचने की आशंका का उल्लेख किया था।फरवरी 2023 की बोर्ड बैठक में लिया था प्रस्ताव
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित करने के लिए नगर परिषद की बोर्ड मिटिंग में प्रस्ताव फरवरी 2023 में लिया था। विवाद के बाद टेण्डर आदि जारी किए गए थे। इसके बाद संबंधित ठेकेदार ने छोटी प्रतिमा लगाई और फिर उसके बाद उसे बदलवाया गया था।जल्द करवाया जाएगा प्रतिमा का अनावरण
नगर परिषद की ओर से महाराणा प्रताप उद्यान में लगाई गई महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का जल्द ही अनावरण करवाया जाएगा।- अशोक टांक, सभापति नगर परिषद राजसमंद
Rajsamand News : ओवरब्रिज से 40 मीटर की जगह 3 किलोमीटर का चक्कर, बढ़ी हजारों लोगों की मुश्किलें