स्वीमिंग पूल के लिए मांगे 8.64 करोड़
जिला खेल विभाग की ओर से भाणा खेल स्टेडियम में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव बनाकर खेला इंडिया स्कीम के तहत राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार को भेजा गया है। ऑलवेदर स्वीमिंग पूल की विशेषता होती है कि इसमें किसी भी मौसम में प्रतियोगिता कराई जा सकती है। पानी का तापमान को नियंत्रित रहता है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मैच ऑलवेदर स्वीमिंग पूल में होते है। इसके निर्माण से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो सकेगी। इससे तैराकी को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक
भाणा खेल स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक निर्माण करने के लिए करीब 9.50 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर खेला इंडिया स्कीम के तहत केन्द्र सरकार को भेजा गया है। सिंथेटिक ट्रेक एक खास तरह की रबर को कुसिंग करके बनाया जाता है। यह किसी भी मौसम में एथलीट को अपनी काबलियत दिखाने के लिए सक्षम होता है। इसके निर्माण के लिए कई तरह की राख, रेत, चट्टानों की बुरादा उपयोग में लाया जाता है। साथ ही रबर से कुसनिंग की जाती है। इससे एथलेटिक्स के खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे और राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे।
खेला इंडिया स्कीम के तहत भेजा प्रस्ताव
भाणा खेल स्टेडियम में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल और सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार को खेलो इंडिया स्कीम के तहत भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।