Devgarh Police के अनुसार राजाजी का करेड़ा, करेड़ा (भीलवाड़ा) निवासी दिनेश सुथार पुत्र शंकर सुथार देवगढ़ से कवास का गुड़ा की तरफ जा रहा था, तभी बोर तलाई के पास आधा दर्जन लोगों ने कार को रूकवा कर मारपीट शुरू कर दी। दिनेश सुथार के गंभीर घायल होने के बाद आरोपियों ने उसकी कार को सडक़ किनारे पलट दी, तब तक अज्ञात वाहन आने से आरोपी फरार हो गए। कार में गंभीर घायल दिनेश सुथार को निकाल कर देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। उसे उदयपुर ले जाते वक्त नाथद्वारा के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस पर परिजन वापस शव लेकर देवगढ़ पहुंचे, जहां उसके शव को मुर्दाघर में रखवा दिया गया। बुधवार सुबह भीलवाड़ा जिले के राजाजी का करेड़ा और सुथार समाज के सैकड़ों की तादाद में लोग देवगढ़ अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी पुलिस दल संभावित जगह पर भेज दिए गए। पुलिस की समझाइश के बाद दोपहर बारह बजे शव का पोस्टमार्टम हो पाया। फिर उसके बाद परिजन शव को लेकर भीलवाड़ा जिले के राजाजी का करेड़ा के लिए रवाना हुए।
पुश्तैनी रंजिश थी परिवारों में
बताया कि मृतक दिनेश सुथार व हमलावरों के परिवार के बीच जमीन विवाद लम्बे समय से चल रहा है, जिनके पुश्तैनी रंजिश बताई जा रही है। इसी द्वेषता के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। Marble businessman murder at devgarh