scriptजमीन विवाद में लाठियों से पीट पीट कर मार्बल व्यवसायी का MURDER | Marble businessman murder at devgarh rajsamand | Patrika News
राजसमंद

जमीन विवाद में लाठियों से पीट पीट कर मार्बल व्यवसायी का MURDER

देवगढ़ के बोर की तलाई की घटना
Marble businessman murder at devgarh

राजसमंदOct 02, 2019 / 01:16 pm

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,devgarh news,Rajsamand police,Crime News rajsamand,

जमीन विवाद में लाठियों से पीट पीट कर मार्बल व्यवसायी की कर दी हत्या

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ मोहित माहेश्वरी. देवगढ़ (राजसमंद)

Devgarh नगर के कवास का गुड़ा मार्ग पर बोर तलाई के पास मंगलवार रात आधा दर्जन लोगों ने एक मार्बल व्यवसायी को लाठी से पीट पीट कर गंभीर घायल कर दिया। राहगीरों ने गंभीर घायल व्यवसायी को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां पीडि़त ने हत्या के आरोपियों के विरुद्ध नामजद बयान दिए। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने पर उदयुपर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ (Death) दिया।
Devgarh Police के अनुसार राजाजी का करेड़ा, करेड़ा (भीलवाड़ा) निवासी दिनेश सुथार पुत्र शंकर सुथार देवगढ़ से कवास का गुड़ा की तरफ जा रहा था, तभी बोर तलाई के पास आधा दर्जन लोगों ने कार को रूकवा कर मारपीट शुरू कर दी। दिनेश सुथार के गंभीर घायल होने के बाद आरोपियों ने उसकी कार को सडक़ किनारे पलट दी, तब तक अज्ञात वाहन आने से आरोपी फरार हो गए। कार में गंभीर घायल दिनेश सुथार को निकाल कर देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। उसे उदयपुर ले जाते वक्त नाथद्वारा के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस पर परिजन वापस शव लेकर देवगढ़ पहुंचे, जहां उसके शव को मुर्दाघर में रखवा दिया गया। बुधवार सुबह भीलवाड़ा जिले के राजाजी का करेड़ा और सुथार समाज के सैकड़ों की तादाद में लोग देवगढ़ अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी पुलिस दल संभावित जगह पर भेज दिए गए। पुलिस की समझाइश के बाद दोपहर बारह बजे शव का पोस्टमार्टम हो पाया। फिर उसके बाद परिजन शव को लेकर भीलवाड़ा जिले के राजाजी का करेड़ा के लिए रवाना हुए।
पुश्तैनी रंजिश थी परिवारों में
बताया कि मृतक दिनेश सुथार व हमलावरों के परिवार के बीच जमीन विवाद लम्बे समय से चल रहा है, जिनके पुश्तैनी रंजिश बताई जा रही है। इसी द्वेषता के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। Marble businessman murder at devgarh

Hindi News / Rajsamand / जमीन विवाद में लाठियों से पीट पीट कर मार्बल व्यवसायी का MURDER

ट्रेंडिंग वीडियो