बस के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
माणक देह से भ्रमण पर निकली विद्यार्थियों की बस में स्टॉफ और विद्यार्थियों सहित कुल 67 लोग सवार थे। चारभुजा से देसूरी घाट सेक्शन पार करती हुई बस के ब्रेक फेल होने से चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया, जिसके बाद बस एक मीटर दूर घसीटती पंजाब मोड़ से पहले पलट गई। गनीमत रही कि बस सीधी खाई के किनारे पलटी, थोड़ी सी आगे खिसक जाती तो 40 फीट गहरी खाई में गिरने की आशंका थी जिससे हादसा और भी गंभीर हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह राव और देसूरी थाना अधिकारी हरिसिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जहां, पलटी हुई बस में घबरा रहे छात्र-छात्राओं को बस के ऊपर से राहगीरों की मदद से एक-एक करके बाहर निकाला। हादसे में माणकदेह आमेट निवासी ललिता (14) पुत्री प्रकाश नट, माणकदेह निवासी आरती पुत्री मीठालाल नट की मौत हो गई, जो आपस में चचेरी बहनें थीं। वहीं, तीसरी मृतका चावंड खेड़ा आमेट निवासी प्रीति कुंवर पुत्री नरेंद्र सिंह रावणा राजपूत है। इन तीनों की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। इस पर तीनों के शव चारभुजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए गए। जहां, बाद में परिजनों के पहुंचने पर तीनों मृतकाओं के पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं, हादसे में एक छात्र चावंड खेड़ा आमेट निवासी कन्हैयालाल पुत्र लादू लाल गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए पहले आरके जिला अस्पताल और फिर वहां से उदयपुर रैफर किया गया। जबकि, हादसे में दो स्टॉफ सदस्यों सहित 15 अन्य छात्र-छात्राएं भी घायल हो गए, जिनका आरके जिला अस्पताल राजसमंद में उपचार किया गया।
5 लाख सहायता राशि की घोषणा
हादसे की सूचना मिलते ही कलक्टर बालमुकुंद असावा, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। बाद में इन्होंने रैफर किए जाने से पूर्व चारभुजा अस्पताल पहुंचकर घायल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ भी अस्पताल पहुंचे तथा मृतक बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख की सहायता राशि दिलवाने की घोषणा की। मौके पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार पारीक, पाली जिले के बाली पुलिस उप अधीक्षक राकेश यादव, कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़, केलवाड़ा तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़, दिवेर थाना अधिकारी भवानी शंकर व आमेट, केलवाड़ा, चारभुजा, देसूरी व पुलिस लाइन का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा। इस बीच पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटी बस को सडक़ से हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया।
यह हुए हादसे में घायल
आर.के.राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. रमेश रजक के अनुसार कन्हैया लाल गुर्जर (12) गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा राकेश प्रजापत (13), राजेन्द्र सिंह (50), कनिका गुर्जर (13), भावेश गुर्जर (12) , रमेश प्रजापत (13), कांता लोढा (15), सूरज सिंह (13), किशनगुर्जर (14), वर्षा सिंह (14), कृष्णा गुर्जर (10), लक्ष्मी (14), दिनेश गुर्जर (14), लक्ष्मी सालवी (14), फाल्गुनी सालवी (12) वर्ष, दुर्गा गुर्जर (15) और हरीश सालवी (13) बालक घायल हुआ है। इनका आर.के.राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है।