सुबह 11 से 11.30, दोपहर दो बजे दें जांच रिपोर्ट
जिला कलक्टर ने उपजिला चिकित्सालय भीम में ओपीडी की तुलना में कम जांच को गम्भीरता से लिया तथा सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय, प्रमुख जिला चिकित्सालय नाथद्वारा व भीम को दिन में दो बार सुबह 11 से 11.30 बजे के मध्य तथा दोपहर 2 बजे जांच परिणामों की सुविधा देने के लिये निर्देशित किया। जिससे आमजन को रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़े। साथ ही 14 जनवरी से पहले रिपोर्ट ऑनलाइन प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान उपजिला चिकित्सालय भीम, सीएचसी खमनोर, केलवाड़ा व आमेट में कम टीआईडी जनरेशन को लेकर चेताया तथा पात्र परिवारों को योजना से लाभान्वित करने की बात कही।
मां वाउचर योजना की नियमित करें समीक्षा
उन्होंने मां वाउचर योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से निरन्तर मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया तथा लाभार्थियों से भी फीड बैक लेने की बात ही। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों प्रभारियों को स्थानीय भामाशाहों को प्रेरित कर चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक संसाधनों एवं विकास कार्य करने के लिए प्रेरीत करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने आर.के जिला चिकित्सालय के तीसरी बार राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को पूरा करने पर बधाई देकर आमजन के हित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट से कराया अवगत
इससे पहले सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल ने पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट से अवगत करवाया तथा सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला नोडल अधिकारी नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना डॉ. अनिल जैन ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। सीएमएचओ ने 100 दिवसीय टीबी कैंपेन को लेकर नेशनल टीम की ओर से दिए गए सकारात्मक फीड बैक को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। इसी प्रकार जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरेन्द्र कुमार यादव ने आवश्क जानकारियां दी।