scriptRajsamand News : 14 जनवरी तक यह काम करें शुरू, नहीं तो होगी कार्रवाई…पढ़े पूरी खबर | Rajsamand should start this work by 14th January, no action will be taken… read full news | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : 14 जनवरी तक यह काम करें शुरू, नहीं तो होगी कार्रवाई…पढ़े पूरी खबर

आर.के.राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को ऑनलाइन जांच रिपोर्ट 14 जनवरी तक उपलब्ध करानी होगी। इसके साथ ही दिन में दो पास रिपोर्ट दी जानी चाहिए, जिससे मरीजों को बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़े। यह निर्देश जिला कलक्टर ने पीएमओ को दिए।

राजसमंदDec 22, 2024 / 11:36 am

himanshu dhawal

कलक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिशा-निर्देश देते जिला कलक्टर

राजसमंद. कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने जिला स्वास्थ्य समिति को बैठक हुई। उच्च रोगीभार वाले चिकित्सा संस्थाओं में दूर से आने वाले रोगी एवं उनके परिजनों को रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़ा न रहना पड़े इसके लिए आवश्यकतानुसार रजिस्ट्रेशन काउंटर में वृद्धि की जाए। विभिन्न जांचों के परिणामों के लिए आमजन को इंतजार नहीं करना पड़े इसके लिए दिन में दो बार रिपोर्ट की व्यवस्था तथा संस्थान पर ही अधिकतम जांचों की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए ऑनलाइन ट्रेकिंग व्यवस्था शीघ्र लागू करें। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन को किस प्रकार अपने चिकित्सा संस्थानों में अधिकतम सुविधाएं एवं राहत दे सकें इसके लिए नवाचार करें। नवाचार के लिए आवश्यक संसाधनों के लिए जिला प्रशासन को बताएं जिससे हम व्यवस्थाओं की सुदृढीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही कर सकें। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को अपने संस्थान पर जांच व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाए, जिससे सभी आवश्यक जांच सुविधाएं सरकारी संस्थान पर ही उपलब्ध हो सके तथा प्राईवेट लेब पर जांच करवाने के लिए आमजन नहीं भटके तथा सरकार की कैशलेस उपचार की संकल्पना का समुचित लाभ आमजन को दिया जा सके। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. स्वाति मित्तल ने गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया तथा आ रही कमियों को इंगित कर ठोस क्रियान्वयन के लिए रोड़मैप सुझाया। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय डॉ. रमेश रजक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय नाथद्वारा डॉ. कैलाश बिहारी भारद्वाज सहित सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे।

सुबह 11 से 11.30, दोपहर दो बजे दें जांच रिपोर्ट

जिला कलक्टर ने उपजिला चिकित्सालय भीम में ओपीडी की तुलना में कम जांच को गम्भीरता से लिया तथा सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय, प्रमुख जिला चिकित्सालय नाथद्वारा व भीम को दिन में दो बार सुबह 11 से 11.30 बजे के मध्य तथा दोपहर 2 बजे जांच परिणामों की सुविधा देने के लिये निर्देशित किया। जिससे आमजन को रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़े। साथ ही 14 जनवरी से पहले रिपोर्ट ऑनलाइन प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान उपजिला चिकित्सालय भीम, सीएचसी खमनोर, केलवाड़ा व आमेट में कम टीआईडी जनरेशन को लेकर चेताया तथा पात्र परिवारों को योजना से लाभान्वित करने की बात कही।

मां वाउचर योजना की नियमित करें समीक्षा

उन्होंने मां वाउचर योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से निरन्तर मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया तथा लाभार्थियों से भी फीड बैक लेने की बात ही। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों प्रभारियों को स्थानीय भामाशाहों को प्रेरित कर चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक संसाधनों एवं विकास कार्य करने के लिए प्रेरीत करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने आर.के जिला चिकित्सालय के तीसरी बार राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को पूरा करने पर बधाई देकर आमजन के हित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

पूर्व बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट से कराया अवगत

इससे पहले सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल ने पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट से अवगत करवाया तथा सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला नोडल अधिकारी नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना डॉ. अनिल जैन ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। सीएमएचओ ने 100 दिवसीय टीबी कैंपेन को लेकर नेशनल टीम की ओर से दिए गए सकारात्मक फीड बैक को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। इसी प्रकार जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरेन्द्र कुमार यादव ने आवश्क जानकारियां दी।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : 14 जनवरी तक यह काम करें शुरू, नहीं तो होगी कार्रवाई…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो