स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण पर मिली जानकारी
शिविर में शामिल बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। अनुजा विभाग, जिला उद्योग केंद्र, आरएसएलडीसी और आईटीआई विभाग ने आशार्थियों को स्वरोजगार के विभिन्न विकल्पों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की, जिससे उन्हें अपने भविष्य के लिए बेहतर दिशा मिली।
सिक्युरिटी प्रशिक्षण और रोजगार शिविरों की सिलसिला जारी
बेरोजगार युवाओं को और ज्यादा अवसर देने के लिए आगामी दिनों में सिक्युरिटी प्रशिक्षण और रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला परिषद एसीईओ डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि 22 दिसंबर को आमेट पंचायत समिति में, फिर भीम, देवगढ़, कुंभलगढ़, खमनोर, देलवाड़ा, रेलमगरा और अंत में 29 दिसंबर को राजसमंद पंचायत समिति में एक दिवसीय पंजीयन और चयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर ने न केवल बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए, बल्कि उन्हें कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी एक कदम और आगे बढ़ाया। आगामी शिविरों से और अधिक युवाओं को अपनी दिशा तय करने का मौका मिलेगा।