ई-पाठशाला के माध्यम से बेहतर शिक्षा
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए ई-पाठशाला के माध्यम से अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसमें विद्यार्थियों को स्कूल में रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने घर पर बैठकर विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई कर सकेंगे, और अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार, सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी उच्च अंक प्राप्त करने का बेहतर अवसर मिलेगा।ये है प्रमुख उद्देश्य
●सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में लाना●सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाना है।
●विद्यालय समय के उपरांत विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की ऑनलाइन लाइव कक्षा का लाभ विद्यार्थियों को उपलबध कराना।●विषय शिक्षक का पद रिक्त रहने अथवा शिक्षक के अवकाश पर रहने की स्थिति में विषय शिक्षण निरंतर रखना।
●विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार करना।
●विद्यार्थियों की विषयगत शंकाओं का समाधान करना।