पाड़ों-बिजारों का प्रदर्शन, देखने उमड़े वैष्णवजन
नाथद्वारा स्थित शनिवार को आराध्य प्रभु श्रीनाथजी मंदिर की नाथूवास िस्थत मुख्य गोशाला में पाड़ों- बिजारों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर तिलकायत पुत्र विशाल बावा एवं उनके पुत्र लाल बावा भी उपस्थित हुए। गोशाला में देर शाम हेड ग्वाल मनोज गुर्जर खिलाड़ी के नेतृत्व में शुरुआत में ग्वाल-बालों ने विभिन्न खेलनी गोमाताओं को खूब रिझाया। इसके बाद यहां रहने वाले बिजारों एवं पाड़ों का प्रदर्शन किया गया। इसमें एक-एक करके पाड़ों और बिजारों को बाहर लाया गया, जिनका प्रदर्शन देखते दर्शनार्थियों ने खूब गिरिराज धरण के जयकारे लगाते हुए माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर तिलकायत पुत्र विशाल बावा एवं लाल गोविंद बावा ने गोमाता का पूजन किया। पाड़ों-बिजारों का प्रदर्शन देखने के लिए स्थानीय के साथ ही आसपास के क्षेत्र से तथा गुजराजी वैष्णव सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे। वैष्णवों ने गोशाला परिसर में जगह नहीं मिलने पर छतों पर चढकऱ प्रदर्शन को देखा। मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, कीर्तनिया गली के जमादार हर्ष सनाढ्य, समाधानी उमंग मेहता, कल्पित जोशी ने व्यवस्थाओं में सहयेाग किया।