scriptआ खिर ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया सात जनवरी तक अल्टीमेटम, अब करेंगे ये काम… | Finally the villagers gave the police an ultimatum till January 7, now they will do this work… | Patrika News
राजसमंद

आ खिर ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया सात जनवरी तक अल्टीमेटम, अब करेंगे ये काम…

आमेट थाना क्षेत्र में गत 30 दिसंबर की रात्रि को प्रसिद्ध ढेलानाभैरूनाथ मंदिर में दानपात्र को तोड़कर की गई करीब बीस लाख की चोरी के मामले के जल्द खुलासे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार से धरना-प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है

राजसमंदJan 05, 2025 / 06:25 pm

Madhusudan Sharma

Theft in Temple
राजसमंद. आमेट थाना क्षेत्र में गत 30 दिसंबर की रात्रि को प्रसिद्ध ढेलानाभैरूनाथ मंदिर में दानपात्र को तोड़कर की गई करीब बीस लाख की चोरी के मामले के जल्द खुलासे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार से धरना-प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। चोरी के मामले के खुलासे की मांग को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण शुक्रवार रात को ढेलाणा भैरूनाथ मंदिर परिसर पहुंचे तथा मंदिर समिति सदस्यों, पुजारी के साथ बैठक की।
बैठक में पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा नहीं किए जाने की स्थिति में 7 जनवरी से आंदोलन करने का निर्णय किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर पूरे मेवाड़ क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश व देशभर में श्रद्धा का केंद्र है। ऐसे में यहां पूर्व में भी दो बार चोरी की वारदातें होने के बावजूद पुलिस प्रशासन उदासीन बना हुआ है और अब तक पूर्व के मामलों तक का खुलासा नहीं कर पाया है।
इसके चलते ही चोरों के हौसला बुलंद हो गए तथा 30 दिसंबर रात को उन्होंने एक बार फिर से मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बताया कि इस संबंध में पुलिस की ओर से 7 दिन के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा करने का विश्वास दिलाया था। लेकिन, इस दिशा में अब तक कोई प्रगति नहीं हो पाई है। इसको लेकर बैठक में ग्रामीणों ने बड़े स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय किया। इस मौके पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, देवीलाल कोठारी, छोगालाल, सुरेश, हंसराज, मोहन, जगदीश कुमावत, सरपंच गंगासिंह चुंडावत, हुकुमचंद कुमावत, बाबूलाल कुमावत, भंवरलाल, मनोहर लाल बागोरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Hindi News / Rajsamand / आ खिर ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया सात जनवरी तक अल्टीमेटम, अब करेंगे ये काम…

ट्रेंडिंग वीडियो