नगर में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों ही बदमाशों को देवगढ़ थाने से लेकर नगर पालिका, तीन बत्ती चौराहा एवं कामलीघाट रोड पर स्थित विद्या निकेतन स्कूल तक सड़कों पर घुमाया गया। ज्ञात रहे कि परेड में शामिल दोनों ही बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, देवगढ़ थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
कोबरा गैंग के सरगना सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर्या, बलवंत सिंह उर्फ बल्लू को देवगढ़ पुलिस टीम के कांस्टेबल शिव दर्शनसिंह, बाबूसिंह, खिवराज, आसूचना अधिकारी वीरेंद्रसिंह भाटी, मुकेश कुमार, गुलजार सिंह, राजकुमार ने अलसुबह मगरे के जंगलों में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उन्हें देवगढ़ थाने से परेड के बाद भीम थाने ले जाया गया। पहली बार देवगढ़ में खुलेआम बदमाशों की परेड से लोग एकाएक सकते में आ गए और देखने वालों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान लोग पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर चर्चा करते हुए खुशी भी जता रहे थे।
भीम में तीन को कराई मौका तस्दीक
भीम. कस्बे में कांस्टेबल संदीप चौधरी पर हमले के आरोपी आपराधिक गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई। एएसपी शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में पुलिस ने सुरेन्द्र सिंह उर्फ सूर्या, देवेन्द्र सिंह उर्फ भईड़ा और बलवीर सिंह को कस्बे में अस्पताल मार्ग से लेकर सदर बाजार, पड़ाव, राष्ट्रीय राजमार्ग-8 होकर पुलिस थाना तक ले जाते हुए घटनास्थल की तस्दीक करवाई।
-व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें, बोले- निर्दोष न फंसे
कस्बे के सभी व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद रखे। पूरे कस्बे में करीब 500 दुकानें बंद रही। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह को ज्ञापन दिया। पुलिस व प्रशासन से कहा कि निर्दोष व्यक्तियों के साथ मारपीट न हो, दोषी व्यक्ति को ही सजा मिले। अधिकारियों ने जब उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तब व्यापारी शनिवार को बाजार खोलने पर राजी हुए।