भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत ने 2023 के विधानसभा चुनाव में चौथी जीत दर्ज की है। इससे पहले 2013 में 18451 मत से, 2008 में 730 मत से और 2003 में 19161 मत से जीत दर्ज की थी, जबकि इस बार 31,768 मतों से रिकार्ड जीत दर्ज की है। हालांकि पिछले बार यह 3714 मतों से सुदर्शन सिंह रावत से हार गए थे।
फैक्ट फाइल
हरिसिंह रावत (भाजपा) : 93,905 (+ 31768)
सुदर्शन सिंह रावत (कांग्रेस) : 62,137
डाक मत पत्र : 1140
नोटा : 1548
ईवीएम: 1,62,288
कुल :1,63,428
अब तक का इतिहास : कांग्रेस 08: भाजपा 4: जेपी 01: जेएनपी 01 : बीटीएस 01 : निर्दलीय 01
यह जीत जनता की जीत है। चम्बल का पानी जनता तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता में है। मतगणना के दौरान सुदर्शन सिंह भी जाते हुए कहकर गए हैं कि अब आप ही चम्बल का पानी पिलाना। जंगल राज से लोग परेशान थे, अब उसे खत्म कर राम राज की स्थापना की जाएगी।
– हरिसिंह रावत, भीम विजेता प्रत्याशी (भाजपा)