scriptRajsamand News: 21 हजार दीपों से जगमगाया नौ चौकी पाल का भाल | 21 thousand lamps illuminated the forehead nau choki pal | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News: 21 हजार दीपों से जगमगाया नौ चौकी पाल का भाल

Rajsamand News कार्यक्रम में सहभागी बनने जिले के कई हिस्सों से लोग पहुंचे और इस आकर्षक पल के साक्षी बने।

राजसमंदOct 29, 2024 / 03:25 pm

Alfiya Khan

rajsamand-news
राजसमंद। राजसमंद झील स्थित नौ चौकी पाल पर भव्य झील पूजन और महाआरती का आयोजन पूरे उल्लास और भक्तिभाव से संपन्न हुआ। शाम 6 बजे से 8:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में नौ चौकी पाल को 21 हजार दीपों से रोशन किया गया, जो देखने में अद्भुत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य था।
परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया था, जिसने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। कार्यक्रम में सहभागी बनने जिले के कई हिस्सों से लोग पहुंचे और इस आकर्षक पल के साक्षी बने। कार्यक्रम में राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ एवं राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी की गरिमामय उपस्थिति रही।
साथ ही नगर सभापति अशोक टांक, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, एसडीओ बृजेश गुप्ता आदि कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी सपरिवार पहुंचे।
यह भी पढ़ें

पुष्कर में पर्यटकों को लुभाएगा जयपुर का हवामहल, सैंड आर्टिस्ट ने बालू रेत से बनाई शानदार कलाकृति

पूजन और महाआरती के दौरान भजन और संगीत की मधुर ध्वनि गूंजती रही। इसके साथ ही, झील पर भव्य संगीतमय आरती और आतिशबाजी ने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। इस आयोजन के लिए सभी तैयारियों को कलक्टर के निर्देशन में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, नगर परिषद आयुक्त, एक्सईएन तरुण बाहेती ने मिलकर सुनिश्चित किया था।
जिला कलक्टर द्वारा आमजन से इसमें सम्मिलित होने की अपील का असर साफ नजर आया, और बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ दीपक लेकर आए और झील को दीपमालाओं से सजाया। इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद को जनता ने धन्यवाद दिया, और इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News: 21 हजार दीपों से जगमगाया नौ चौकी पाल का भाल

ट्रेंडिंग वीडियो