यह भी पढ़ें:
CG Road Accident: ट्रक- कार में जोरदार भिड़ंत, रायपुर से मैनपाट घूमने जा रहे चार दोस्तों की मौत वहीं पीछे बैठे युवक व दूसरे बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल है। जिस
बाइक के चालक की मौत हुई है, वह अपने दोस्तों के साथ रिश्ते के लिए लड़की देखने जा रहा था। रास्ते में उनके बाइक का सामने से आ रहे दूसरे बाइक से भिड़ंत होने से दुर्घटना के शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बाघनदी क्षेत्र के कनेरी निवासी 22 वर्षीय आकाश मंडावी गांव के ही अपने रिश्तेदार के लिए लड़की पसंद करने किसी गांव जाने तीन अलग-अलग बाइक में निकले थे। आकाश मंडावी के साथ उसका दोस्त भी बाइक में सवार था। बाइक सवार बुचाटोला के पास पहुंचे थे। इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार कल्लूबंजारी निवासी खिलावन पटेल के तेज रफ़्तार बाइक के साथ आकाश के बाइक का आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
रास्ते में दम तोड़ा
घटना में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई थी। 112 से तीनों को छुरिया अस्पताल ले जाया जा रहा था। आकाश मंडावी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे बाइक चालक खिलावन पटेल व आकाश के साथ बाइक में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज जारी है।