scriptJan Aushadhi Center: अब लोगों को मिलेगी सस्ती दवाइयां, जल्द खुलेगी जन औषधि केंद्र | Now people will get cheap medicines, Jan Aushadhi Center will open soon | Patrika News
राजनंदगांव

Jan Aushadhi Center: अब लोगों को मिलेगी सस्ती दवाइयां, जल्द खुलेगी जन औषधि केंद्र

Jan Aushadhi Center: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की बैठक मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिले में चलाई जा रही जन औषधि केंद्रों की समीक्षा की गई।

राजनंदगांवOct 19, 2024 / 01:01 pm

Love Sonkar

Jan Aushadhi Center
Jan Aushadhi Center: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन के निर्देशन में जिले में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की बैठक मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिले में चलाई जा रही जन औषधि केंद्रों की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें: CG Medicine: 42 पीएम जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश, लोगों को मिलेगी सस्ती जेनेरिक दवाई की सुविधा

मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड से जन औषधि केंद्र योजना की शुरूआत की गई थी। राजनांदगांव में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजनांदगांव द्वारा 10 दवाई दुकानों का संचालन जिला अस्पताल व सीएचसी में किया गया था। शासन के निर्देश पर जन औषधि केंद्रों में अच्छी गुणवत्ता की जीवन रक्षक दवाइयों का लाभ जनसामान्य को कम दर पर मिलेगी।
सीएमएचओ डॉ. नवरतन ने कहा कि शासन की योजना का नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो, इसके लिए जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी सेंटरों में भी जन औषधि केंद्रों को रेडक्रास या जीवनदीप समिति के माध्यम से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।
बैठक में जिला अस्पताल से सिविल सर्जन व मेडिकल कालेज अस्पताल के प्रतिनिधि, जिला अस्पताल, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Rajnandgaon / Jan Aushadhi Center: अब लोगों को मिलेगी सस्ती दवाइयां, जल्द खुलेगी जन औषधि केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो