scriptTruck Accident: तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी, ट्रक ने ली बाइक सवार युवक की जान | The havoc of high speed continues, the truck took the life of a youth riding a bike | Patrika News
राजनंदगांव

Truck Accident: तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी, ट्रक ने ली बाइक सवार युवक की जान

Truck Accident: रफ्तार की कहर से आए दिन लोगों की जान जा रही है। तेज रफ्तार ट्रक ने फिर एक बाइक सवार युवक की जान ले ली।

राजनंदगांवOct 18, 2024 / 05:05 pm

Love Sonkar

Accident

Road Accident in Nigeria

Truck Accident: रफ्तार की कहर से आए दिन लोगों की जान जा रही है। तेज रफ्तार ट्रक ने फिर एक बाइक सवार युवक की जान ले ली। हादसा राजनांदगांव मार्ग पर पेंड्री कला प्रवेश द्वार के पास हुई।
यह भी पढ़ें: Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने कांस्टेबल को रौंदा, मौके पर ही मौत, देखें VIDEO

खैरागढ़ से अपने घर बढ़ई टोला जा रहे बढ़ई टोला निवासी तारन ध्रुवे 40 वर्ष को पीछे से आ रहे ट्रक सीजी 04 एनएस 9558 ने पीछे से टक्कर मार कर अपने चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे आने के चलते बाइक सीजी 04 सी यू 7155 में सवार तारन की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके से फरार ट्रक को ग्रामीणों की सूचना के बाद बढ़ई टोला मे ग्रामीणों ने रोका। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सड़क पर पड़ी लाश के चलते काफी देर तक स्टेट हाइवे पर यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई रही।

Hindi News / Rajnandgaon / Truck Accident: तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी, ट्रक ने ली बाइक सवार युवक की जान

ट्रेंडिंग वीडियो