scriptIND vs NZ: चायकाल से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने तोड़ी भारतीय टीम की कमर, पंत और केएल आउट हुए | IND vs NZ: New Zealand took rishabh pant and KL rahul wicket just before tea India in danger | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: चायकाल से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने तोड़ी भारतीय टीम की कमर, पंत और केएल आउट हुए

भारतीय टीम ने चौथे दिन की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। लेकिन चायकाल से ठीक पहले कीवी गेंदबाजों ने दो विकेट झटककर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी।

नई दिल्लीOct 19, 2024 / 03:45 pm

Siddharth Rai

India vs New Zealand 1st Test, Tea: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच के चौथे दिन की चाय हो गई है। भारत ने चायकाल तक छह विकेट के नुकसान पर 438 रन बना लिए हैं। फिलहाल रविन्द्र जडेजा चार रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड पर 82 रनों की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम ने चौथे दिन की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। लेकिन चायकाल से ठीक पहले कीवी गेंदबाजों ने दो विकेट झटककर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। न्यूजीलैंड ने पहले विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 99 के स्कोर पर आउट किया। वहीं चाय से ठीक पहले आखिरी गेंद पर केएल राहुल को मात्र 12 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इन दोनों के विकेट से टीम बैकफुट पर आ गई है।
लंच तक भारत ने तीन विकेट पर 344 रन बना लिए थे। इसके बाद सरफराज खान और पंत ने तेजी से रन बनाए। लेकिन सरफराज 150 रन बनाकर आउट हो गए। टिम साउदी ने उन्हें एजाज पटेल के हाथों कैच कराया। सरफराज और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई। वहीं रुर्के ने पंत को 99 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
भारत के पास ज्यादा रनों की लीड नहीं है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड बचे हुए चार विकेट जल्द चटका देती है तो उनके पास इस मैच को जीतने का बड़ा मौका होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: चायकाल से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने तोड़ी भारतीय टीम की कमर, पंत और केएल आउट हुए

ट्रेंडिंग वीडियो