भारतीय टीम ने चौथे दिन की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। लेकिन चायकाल से ठीक पहले कीवी गेंदबाजों ने दो विकेट झटककर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। न्यूजीलैंड ने पहले विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 99 के स्कोर पर आउट किया। वहीं चाय से ठीक पहले आखिरी गेंद पर केएल राहुल को मात्र 12 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इन दोनों के विकेट से टीम बैकफुट पर आ गई है।
लंच तक भारत ने तीन विकेट पर 344 रन बना लिए थे। इसके बाद सरफराज खान और पंत ने तेजी से रन बनाए। लेकिन सरफराज 150 रन बनाकर आउट हो गए। टिम साउदी ने उन्हें एजाज पटेल के हाथों कैच कराया। सरफराज और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई। वहीं रुर्के ने पंत को 99 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
भारत के पास ज्यादा रनों की लीड नहीं है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड बचे हुए चार विकेट जल्द चटका देती है तो उनके पास इस मैच को जीतने का बड़ा मौका होगा।