scriptPM Modi inaugurated Airport: मां महामाया एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, बोले- पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब हैं 150 से ज्यादा | PM Modi inaugurated Airport: Maa Mahamaya Airport inaugurated | Patrika News
अंबिकापुर

PM Modi inaugurated Airport: मां महामाया एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, बोले- पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब हैं 150 से ज्यादा

PM Modi inaugurated Airport: राज्यपाल, सीएम के अलावा कैबिनेट मंत्री व विधायक हुए कार्यक्रम में शामिल, पीएम मोदी ने बनारस से एयरपोर्ट का किया वर्चुअल शुभारंभ

अंबिकापुरOct 20, 2024 / 06:03 pm

rampravesh vishwakarma

PM Modi Inaugurated Airport

PM Modi Inaugurated Ambikapur Airport

अंबिकापुर। PM Modi inaugurated Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ की लागत से बने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर का वर्चुअल शुभारंभ (PM Modi inaugurated Airport) किया। वे शाम 5 बजे से बनारस से लाइव जुड़े थे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जो पुराने एयरपोर्ट हैं, उनका भी रिनोवेशन हो रहा है।

जब गति होगी तो प्रगति अवश्य होगी

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि मां महामाया एयरपोर्ट (PM Modi inaugurated Airport) की उड़ान नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। यहां से हवाई सेवा प्रारंभ होने से विकास की नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा था कि एक चप्पल वाला भी हवाई जहाज से सफर करेगा, वह सपना अब साकार होता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ का सरगुजा दूसरा आदिवासी बहुल इलाका है।
PM Modi Inaugurated Airport
Governor, CM and ministers in airport
यहां विकास की गति अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। आज सरगुजा की धरती के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। सरगुजा जिले में मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण विकास की नई दिशा में एक बड़ा कदम है। जब गति होगी तो प्रगति अवश्य होगी।
यह भी पढ़ें

Airport inauguration: राज्यपाल व CM पहुंचे एयरपोर्ट, बोले- हवाई चप्पल वाला भी कर सकेगा हवाई जहाज सफर, पीएम का सपना होने जा रहा साकार

PM Modi inaugurated Airport: लोग आसानी से कर सकेंगे हवाई सफर

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज दरिमा की पावन धरती पर मां महामाया एयरपोर्ट (PM Modi inaugurated Airport) का लोकार्पण हुआ। यह परम सौभाग्य की बात है। यह गौरवशाली पल प्रधानमंत्री की एक बड़ी उपलब्धि है।
PM Modi Inaugurated Airport
Governor, CM and Ministers in Ambikapur airport
अब यहां के भी लोग हवाई सफर आसानी से कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने हवाई सफर का जो सपना देखा था वह अब धीरे-धीरे पूर्ण होता जा रहा है। प्रदेश व देश में डबल इंजन की सरकार होने के कारण विकास में गति मिल रही है।
PM Modi Inaugurated Airport
PM Modi Inaugurated Ambikapur Airport

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर (PM Modi inaugurated Airport) के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, संसदीय क्षेत्र सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज,
राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, संचालक, एविएशन संजीव झा, सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर व पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल उपस्थित रहे।

Hindi News / Ambikapur / PM Modi inaugurated Airport: मां महामाया एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, बोले- पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब हैं 150 से ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो