scriptSainik School: 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाला टी-55 टैंक सैनिक स्कूल में स्थापित, 2 परमवीर चक्र विजेताओं की प्रतिमाएं भी लगीं | Sainik School: 1971 war T-tank was established in Sainik School | Patrika News
अंबिकापुर

Sainik School: 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाला टी-55 टैंक सैनिक स्कूल में स्थापित, 2 परमवीर चक्र विजेताओं की प्रतिमाएं भी लगीं

Sainik School: विधायक ने युद्धक टैंक का किया उद्घाटन, दो परमवीर चक्र विजेताओं की प्रतिमाओं का भी किया गया अनावरण

अंबिकापुरDec 26, 2024 / 03:35 pm

rampravesh vishwakarma

Sainik School

Guests with T-55 tank

अंबिकापुर. सैनिक स्कूल अंबिकापुर (Sainik School) में 25 दिसंबर को टी-55 टैंक का उद्घाटन विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया। दरअसल टी-55 टैंकों ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 1966 में सेना में शामिल किए गए तथा 2011 में सेवानिवृत्त हुए टी-55 टैंकों का 45 वर्षों की सेवा का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस उद्घाटन समारोह में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) पी श्रीनिवास, सैनिक स्कूल स्टाफ, समस्त कैडेट व अन्य अतिथि भी उपस्थित थे।
Sainik School
Sainik School Cadets guard of honor to MLA
मुख्य अतिथि के स्कूल आगमन पर 2 मुस्तैद घुड़सवार कैडेटों ने उनकी अगवानी की। सैनिक स्कूल (Sainik School) के उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) पी श्रीनिवास तथा स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित सेना के युद्धक टैंक टी-55 का उद्घाटन किया।
Sainik School
T-55 tank inaugration
इसके बाद विधायक ‘मनोज कुमार पाण्डेय’ प्रशासनिक भवन पहुंचे। यहां उन्होंने परम वीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय की आवक्ष प्रतिमा (Sainik School) का अनावरण किया। इसके बाद शैक्षणिक भवन में उन्होंने परम वीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
यह भी पढ़ें

Human trafficking: मानव तस्करी: पुलिस ने 4 नाबालिग लड़कियों व 2 लडक़ों को बचाया, ले जाया जा रहा था उत्तर प्रदेश

कारगिल के युद्ध में हुए थे शहीद

1999 के कारगिल युद्ध के दौरान असाधारण शौर्य और वीरता का प्रदर्शन करने के कारण उक्त दोनों युवा सेनाधिकारियों को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
Sainik School
Martyrs statue
मेण्ड्राकला स्थित सैनिक स्कूल (Sainik School) भवन के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन का नाम इन्हीं अमर शहीदों के नाम पर क्रमश: कैप्टन मनोज पाण्डेय ब्लॉक तथा कैप्टन विक्रम बत्रा ब्लॉक रखा गया है।
यह भी पढ़ें

Illegal sand mining: पूर्व CM बघेल ने X पर लिखा- जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ आए थे, वहां भाजपा करा रही रेत खनन

युद्धक टैंक व शहीदों की प्रतिमाएं कैडेटों को करेंगीं प्रेरित

विधायक राजेश अग्रवाल ने स्कूल (Sainik School) की किसी भी समस्या के लिए सदैव सहयोग एवं सहायता की बात की। उन्होंने कहा कि टी-55 युद्धक टैंक तथा शहीद सेनाधिकारियों की प्रतिमाएं स्कूल के कैडेटों को सेना में अधिकारी बनने तथा आम जनता को देश भक्ति के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी।
उन्होंने स्कूल के उप एवं प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) पी श्रीनिवास, सभी अध्यापकों एवं समस्त कर्मचारीगण तथा सभी अभिभावकों को बधाई दी। कार्यक्रम का संपूर्ण प्रभार स्कूल के शिक्षक शिवेश राय, घुड़सवार दस्ते का निर्देशन मनोज कुमार त्रिपाठी, गार्ड ऑफ ऑनर का संचालन हवलदार हरदीप सिंह और एनसीसी स्टाफ तथा मंच संचालन का उत्तरदायित्व रविंद्र तिवारी ने संभाला।
Sainik School
Cadet got award

Sainik School: मेधावी कैडेटों का किया सम्मान

कार्यक्रम में विधायक द्वारा पिछले वर्ष के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मेें 10वीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर 3 कैडेटों हर्ष कुमार, मिथिलेश कुमार और देवांशु साहू (Sainik School) को पुरस्कृत किया गया।
पिछले वर्ष की शैक्षिक उपलब्धियों और कार्यकुशलता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार स्कूल के पुस्तकालयाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी को तथा छात्रावास में समर्पित सेवाओं के लिए सोहन सामान्य कर्मचारी को भी पुरस्कृत किया गया।

Hindi News / Ambikapur / Sainik School: 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाला टी-55 टैंक सैनिक स्कूल में स्थापित, 2 परमवीर चक्र विजेताओं की प्रतिमाएं भी लगीं

ट्रेंडिंग वीडियो