scriptCG Food Department: घरेलू सिलेंडर का होटल ढाबा में उपयोग करना पड़ेगा महंगा, खाद्य विभाग की टीम कर रही कार्रवाई | Using domestic cylinder in Hotel Dhaba will be expensive | Patrika News
राजनंदगांव

CG Food Department: घरेलू सिलेंडर का होटल ढाबा में उपयोग करना पड़ेगा महंगा, खाद्य विभाग की टीम कर रही कार्रवाई

CG Food Department: घरेलु गैस सिलेंडरो के व्यावसायिक उपयोग की लगातार शिकायत पर खाद्य विभाग द्वारा जिले भर में की गई कार्रवाई में 5 विभिन्न प्रतिष्ठानों से 15 नग घरेलू सिलेंडर जप्त की गई।

राजनंदगांवOct 18, 2024 / 05:21 pm

Love Sonkar

CG Food Department
CG Food Department: घरेलु गैस सिलेंडरो के व्यावसायिक उपयोग की लगातार शिकायत पर खाद्य विभाग द्वारा जिले भर में की गई कार्रवाई में 5 विभिन्न प्रतिष्ठानों से 15 नग घरेलू सिलेंडर जप्त की गई।

यह भी पढ़ें: Notice: स्कूलों में अधिकारियों ने दी दबिश, देरी से स्कूल पहुंचने वाले 20 शिक्षकों को नोटिस जारी
जिला खाद्य विभाग द्वारा 15 और 16 अक्टूबर को जिले के विभिन्न होटल एवं ढाबों में द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एव वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत उपयोग किए जाने वाले गैस सिलेंडरों की जांच की गई। जिनमें घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग करते पाए जाने पर 5 प्रतिष्ठानों से 15 नग घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया गया।
जांच कार्रवाई के दौरान अशोक सिन्हा होटल नर्मदा से 5 नग, सीजी 33 बिरयानी सेंटर खैरागढ़ से 3 नग, सिटी ढाबा, लांजी रोड से 3 नग, माँ अत्रापूर्ण मेस एंड कैफे खैरागढ़ से 3 नग एवं अग्रवाल भोजनालय खैरागढ़ से 1 नग घरेलू गैस सिलेन्डर का व्यावसायिक उपयोग किए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही में सहायक खाध अधिकारी संजय ठाकुर, खाद्य निरीक्षक विनोद सागर, मनीष ध्रुव, गरिमा सोरी एवं डालेश्वरी देवहारे शामिल रहे। इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Food Department: घरेलू सिलेंडर का होटल ढाबा में उपयोग करना पड़ेगा महंगा, खाद्य विभाग की टीम कर रही कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो