20 प्रतिशत रोजाना कमाई का दिया लालच तुरकारीपारा खैरागढ़ निवासी माधवमल आहूजा का बुक डिपो का दुकान है। कुछ समय पहले माधवमल के पास अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया और शेयर कंपनी कैपिटल स्ट्रोक का ब्रोकर होने का परिचय दिया। (Rajnandgaon News Update) इस दौरान ब्रोकर ने अपना नाम रोहित रंजन बताते हुए डिपो संचालक माधवमल को शेयर मार्केट में 20 प्रतिशत रोजाना कमाई का लालच दिया। इसके बाद माधवमल ने ब्रोकर के खाते में 20 हजार जमा कर दिया।
इस दौरान ब्रोकर ने माधवमल को लालच देने उसके खाते में 20 प्रतिशत रकम डाल दिया। इसके बाद ब्रोकर ने माधवमल को 3 लाख रुपए लगाने का आफर दिया। डिपो संचालक ने तत्काल ब्रोकर के खाते में 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। (CG News Update) इसके बाद माधमव मल ने 2 लाख रुपए फिर जमा किया।
धोखाधड़ी का हुआ शिकार इस दौरान ब्रोकर ने माधमवमल को 8 लाख 15 हजार रुपए प्रॉफिट होने की जानकारी दी। इस रकम को निकालने के लिए माधवमल से 1 लाख 51 हजार रुपए मांगे गए। झांसे में आकर माधवमल ने 80 हजार फिर जमा कर दिया। (CG Cyber Crime) फिर प्रॉफिट के रकम का इंतजार करता रहा और उसके खाते में रकम नहीं आया। इस तरह माधवमल 5 लाख 80 हजार रुपए धोखाधड़ी का शिकार हो गया।