इस मैच में भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नहीं खिलाया है। यह एक चौंकाने वाला फैसला है। सैमसन पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल के जरिए संजू सैमसन ने अपनी अलग पहचान बनाई है और उनके फैंस यह मैच देखने के लिए मैदान में भी पहुंचे हैं, लेकिन संजू को टीम में जगह नहीं मिलने से उन्हें निराशा होगी।
भारत के लिए इस मैच में ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं उनका साथ ईशान किशन देंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के अलावा दो ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में चुना गया है। कीवी टीम में एडम मिल्ने को मौका मिला है। इसके अलावा विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।