scriptIND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, संजू सैमसन को नहीं मिला मौका | India vs New zealand 2nd T20 kane williamson won the toss and chose to bowl no sanju samson in Indian team | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, संजू सैमसन को नहीं मिला मौका

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नहीं खिलाया है। यह एक चौंकाने वाला फैसला है।

Nov 20, 2022 / 12:00 pm

Siddharth Rai

sanju_nio.jpg

India vs New zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला माउंट माउनगनुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। माउंट माउनगनुई में मौसम खराब है और मैच में कभी भी बारिश हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना न्यूजीलैंड का सही फैसला है।

इस मैच में भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नहीं खिलाया है। यह एक चौंकाने वाला फैसला है। सैमसन पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल के जरिए संजू सैमसन ने अपनी अलग पहचान बनाई है और उनके फैंस यह मैच देखने के लिए मैदान में भी पहुंचे हैं, लेकिन संजू को टीम में जगह नहीं मिलने से उन्हें निराशा होगी।

भारत के लिए इस मैच में ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं उनका साथ ईशान किशन देंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के अलावा दो ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में चुना गया है। कीवी टीम में एडम मिल्ने को मौका मिला है। इसके अलावा विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, संजू सैमसन को नहीं मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो