scriptनोड्यूज लेने बकायादारों ने जमा किए लाखों रुपए | The defaulters deposited lakhs of rupees to take noduse | Patrika News
रायसेन

नोड्यूज लेने बकायादारों ने जमा किए लाखों रुपए

11 सितंबर दोपहर तीन बजे तक 38 प्रत्याशियों ने अपने फार्म भरकर जमा किए हैं

रायसेनSep 12, 2022 / 12:24 am

chandan singh rajput

11 सितंबर दोपहर तीन बजे तक 38 प्रत्याशियों ने अपने फार्म भरकर जमा किए हैं

नोड्यूज लेने बकायादारों ने जमा किए लाखों रुपए

देवरी. नगर परिषद देवरी में 27 सितंबर को चुनाव होना है और नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। इस नगर परिषद चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं। 11 सितंबर दोपहर तीन बजे तक 38 प्रत्याशियों ने अपने फार्म भरकर जमा किए हैं। निर्वाचन आयोग के नियम अनुसार प्रत्याशी फार्म भरने से पूर्व बिजली कंपनी, नगर परिषद या पंचायत विभाग से नो ड्यूज लेना आवश्यक है। इसी कारण सभी प्रत्याशी कार्यालय में जाकर अपनी पुरानी बकाया राशि को जमा करने में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें नोड्यूज मिल सके।

बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर गणेश नागझिरे ने बताया कि बिजली विभाग ने अभी तक 111 नो ड्यूज लोगों को दिए हैं। इन सभी से वसूली लगभग दो लाख 20 हजार रुपए की बकाया राशि वसूली गई है। नप सीएमओ उमेश शर्मा ने बताया कि नगर परिषद में नोड्यूज वालों से लगभग एक लाख 70 हजार रुपए वसूले गए हैं। इसी तरह बैंकों और राजस्व विभाग में भी कुछ वसूली की गई है। नगरी निकाय चुनावों को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में वसूली को लेकर खुशी की लहर व्याप्त है।

ओवरलोड और मेंटेनेंस के नाम पर बेवजह बिजली कटौती
सुल्तानगंज. नगर में कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी ओवरलोड के नाम पर और कभी बारिश होते ही बिजली कटौती की स्थिति बन जाती है। ऐसे में बिजली नहीं रहने से लोग उमस, गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। इस तरह के हालात रोज दिन में कई बार बन रहे हैं। दिन तो किसी तरह कट जाता है पर अकसर रातें तो लोगों को मच्छरों की भरमार के कारण जाग कर गुजारनी पड़ रही है। बिजली कंपनी के दफ्तर में फोन लगाओ तो फोन हमेशा बंद मिलता है। इससे लोगों को सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है। बार-बार बिजली जाना जहां लोगों के कामकाज को प्रभावित कर रहा है। इस वजह से परेशान नागरिकों ने अब आंदोलन का मन भी बना लिया है। वहीं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। वहीं सुबह लाइट जाने से लोग नलजल योजना की जल सप्लाई का लाभ नहीं उठा पाते। ऐसे में उन्हें पानी ढोना पड़ रहा है।

जनता का नहीं ध्यान
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अब तो भाजपा की शिवराज सरकार भी दिग्गी सरकार के ही नक्शे कदम पर चल रही है। जनता की परेशानी की तरह सरकार का ध्यान नहीं है। महंगाई आसमान छू रही और यहां बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल गैस आम आदमी की पहुंच से दूर होने लगे और बिजली भी इसी राह पर चल रही है। यदि यही हालात रहे तो लोग लालटेन युग की तरफ लौटने को मजबूर होंगे।
-विद्युत लाइनों की लंबाई अधिक होने के कारण बार-बार फाल्ट आता है। इसमें तुरंत सुधार कराया जाता है कटौती नहीं की जा रही।
-विजय गोरमारे, जेई बिजली कंपनी।

Hindi News / Raisen / नोड्यूज लेने बकायादारों ने जमा किए लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो