इस दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि बस स्टैंड की हालत बेहद खराब है। मेरे गृह नगर से आवाजाही करने वाले यात्रियों को बदहाल स्थिति में बैठना पड़ता है। ऐसे ही स्थिति में एक हफ्ते तक सीएमओ को बैठना चाहिए और मैं दोबारा एक हफ्ते के अंदर बस स्टैंड का दौरा करूंगा। अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आया तो फिर जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही करूंगा। बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में खड़ी कंडम बसों को लेकर मंत्री शिवाजी ने कहा कि अगर नगर परिषद इन्हें हटवा नहीं पा रही तो पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के जरिए इन्हें हटवा देते हैं।
आपको बता दें कि बरेली बस स्टैंड इन दिनों बेहद बदहाल अवस्था में है। ये बस स्टैंड भोपाल से जबलपुर के बीच का एक बड़ा स्टाफ पॉइंट भी है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं। बस स्टैंड पर गंदी का अंबार तो अपनी जगह है, लेकिन परिसर में बेफिजूल खड़ी कंडम बसें, अवैध अतिक्रमण और ठेले रखे हैं। सुलभ शौचालय भी काफी दूर है, जो हमेशा बेहद गंदा रहता है। सुलभ शौचालय का रास्ता बताने के लिए भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। कई बार नगर परिषद बरेली को इन अव्यवस्थाओं के बारे में आमजन ने बताया है, बवाजूद इसके जिम्मेदारों द्वारा अबतक कोई सुधार नहीं कराया। फिलहाल, इस मामले में राज्यमंत्री द्वारा अदिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है। देखना ये होगा कि मंत्री के अल्टीमेटम पर कितना अमल होता है।