scriptगंदगी देख भड़के मंत्री जी, बोले- ‘सारा गोबर इकठ्ठा करो और CMO के केबिन में रखो…’, Video | State Minister Narendra Shivaji Patel got angry during bareli bus stand ultimatum given to officers | Patrika News
रायसेन

गंदगी देख भड़के मंत्री जी, बोले- ‘सारा गोबर इकठ्ठा करो और CMO के केबिन में रखो…’, Video

राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बरेली बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्हें कई अव्यवस्थाएं देखने को तो मिली ही, साथ ही बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में यहां वहां गोबर पड़ा मिला, जिसे देख वो भड़क गए।

रायसेनMar 03, 2024 / 07:29 pm

Faiz

bareli bus stand news

गंदगी देख भड़के मंत्री जी, बोले- ‘सारा गोबर इकठ्ठा करो और CMO के केबिन में रखो…’, Video

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में बस स्टैंड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही अपार अव्यवस्थाओं के चलते यहां से आवाजाही करने वाले यात्रियों को आए दिन खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले की जानकरी राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को लगी तो वो खुद ही बस स्टैंड क्षेत्र का मुआयना करने निकल पड़े। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा निरीक्षण किए जाने के दौरान भी बस स्टैंड पर खासा अव्यवस्थाएं तो देखने को मिली ही, साथ ही बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में यहां वहां गोबर पड़ा मिला, जिसे देख मंत्री जी भड़क उठे। उन्होंने लोगों से कहा कि ‘सारा गोबर इकठ्ठा करें और ले जाकर सीएमओ के कैबिन में रखें।’


इस दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि बस स्टैंड की हालत बेहद खराब है। मेरे गृह नगर से आवाजाही करने वाले यात्रियों को बदहाल स्थिति में बैठना पड़ता है। ऐसे ही स्थिति में एक हफ्ते तक सीएमओ को बैठना चाहिए और मैं दोबारा एक हफ्ते के अंदर बस स्टैंड का दौरा करूंगा। अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आया तो फिर जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही करूंगा। बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में खड़ी कंडम बसों को लेकर मंत्री शिवाजी ने कहा कि अगर नगर परिषद इन्हें हटवा नहीं पा रही तो पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के जरिए इन्हें हटवा देते हैं।

 

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra : राहुल गांधी बोले- पाकिस्तान से दोगुनी है भारत में बेरोजगारी, अचानक पटना के लिए हुए रवाना

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8trw7y

आपको बता दें कि बरेली बस स्टैंड इन दिनों बेहद बदहाल अवस्था में है। ये बस स्टैंड भोपाल से जबलपुर के बीच का एक बड़ा स्टाफ पॉइंट भी है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं। बस स्टैंड पर गंदी का अंबार तो अपनी जगह है, लेकिन परिसर में बेफिजूल खड़ी कंडम बसें, अवैध अतिक्रमण और ठेले रखे हैं। सुलभ शौचालय भी काफी दूर है, जो हमेशा बेहद गंदा रहता है। सुलभ शौचालय का रास्ता बताने के लिए भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। कई बार नगर परिषद बरेली को इन अव्यवस्थाओं के बारे में आमजन ने बताया है, बवाजूद इसके जिम्मेदारों द्वारा अबतक कोई सुधार नहीं कराया। फिलहाल, इस मामले में राज्यमंत्री द्वारा अदिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है। देखना ये होगा कि मंत्री के अल्टीमेटम पर कितना अमल होता है।

Hindi News / Raisen / गंदगी देख भड़के मंत्री जी, बोले- ‘सारा गोबर इकठ्ठा करो और CMO के केबिन में रखो…’, Video

ट्रेंडिंग वीडियो