scriptधान चोरी करने पर व्यक्ति को नग्न कर पीटा, ठंड में किसानों ने दी तालिबानी सजा | A man was strippEvil Punishment for paddy theft in Raisen MPed naked and beaten for stealing paddy, farmers gave him Taliban punishment in the cold | Patrika News
रायसेन

धान चोरी करने पर व्यक्ति को नग्न कर पीटा, ठंड में किसानों ने दी तालिबानी सजा

Evil Punishment: रायसेन में किसानों ने एक व्यक्ति को धान चोरी के आरोप में नग्न कर के पीटा। कई बार माफी मांगने के बाद भी उन्होंने उसे कपड़े नहीं दिए।

रायसेनJan 08, 2025 / 06:18 pm

Akash Dewani

Evil Punishment: मध्य प्रदेश के रायसेन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दशहरा मैदान में देर रात कुछ किसानों ने एक व्यक्ति को नग्न कर के पीटा। व्यक्ति पर धान चोरी का आरोप था जिसकी वजह से उसे ये तालिबानी सजा दी गई।व्यक्ति बार-बार उनसे हाथ-जोड़कर कपड़े वापस करने और उसे छोड़ देने की भीख मांगता रहा लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना में शामिल एक व्यक्ति से पूछताछ कर पूरी जानकारी ले रही है।

पुलिस ने कहा ये

इस मामले में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा का कहना है कि जिस व्यक्ति के साथ पिटाई हुई है उसे पुलिस ने खोज लिया है। उसे थाने लेकर आया गया है और उसकी रिपोर्ट पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस उन्हें जल्द हिरासत में लेकर उनपर कार्रवाई करेगी। हालांकि, पीड़ित पर भी जो चोरी का आरोप लगा है, उसकी भी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें
पहले मां और अब बेटी के पीछे पड़ गया है..महिला ने बताई 8 साल की आपबीती

दशहरा मैदान को बनाया अस्थाई मंडी

बता दें कि, रायसेन में इन दिनों धान की बढ़िया मात्रा में आवक हो रही है। इसे देखते हुए शहर के दशहरा मैदान को अस्थाई मंडी बनाया गया है। यहां प्रदेश के बहुत से किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे है। नीलामी के कारण कई किसान वही पर रात बिता रहे है जिसमे कई बार ट्रॉलियों से धान चोरी होने की वारदात होती रहती है।

Hindi News / Raisen / धान चोरी करने पर व्यक्ति को नग्न कर पीटा, ठंड में किसानों ने दी तालिबानी सजा

ट्रेंडिंग वीडियो