scriptएमपी के गांव में श्मशान में लगाया सीसीटीवी, चिता के पास दिखा ऐसा नजारा कि दहल उठे लोग | CCTV installed in crematorium in MP village | Patrika News
भोपाल

एमपी के गांव में श्मशान में लगाया सीसीटीवी, चिता के पास दिखा ऐसा नजारा कि दहल उठे लोग

CCTV installed in crematorium in MP village गांव के श्मशान में हो रही अजीबोगरीब घटनाओं से लोग दहशत में हैं।

भोपालJan 08, 2025 / 09:22 pm

deepak deewan

CCTV installed in crematorium in MP village

CCTV installed in crematorium in MP village

मध्यप्रदेश के एक गांव में श्मशान में अजब गजब नजारा दिखाई दे रहा है। यह गांव प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटा है। राजधानी के भेल इलाके के खजूरीकलां गांव के श्मशान में हो रही अजीबोगरीब घटनाओं से लोग दहशत में हैं। हाल ये है कि गांववालों ने घबराकर श्मशान में सीसीटीवी तक लगवा लिया है। ग्रामीण बताते हैं कि गांव के श्मशान घाट पर कभी काले पुतले मिल रहे हैं तो कभी कुछ और रहष्यमय चीजें मिलती हैं। यहां तांत्रिक आधी रात को जलती चिता के पास तंत्र क्रिया करने आ रहे हैं। एक तांत्रिक को तो जलती चिता के पास पकड़ा गया था। परेशान गांववालों ने अब वहां सीसीटीवी लगा दिया है।
खजूरी कला के लोग बताते हैं कि श्मशान घाट का रखरखाव एक समिति करती है। यहां हर सप्ताह औसतन 3 लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है। पिछले करीब डेढ़ साल से श्मशान घाट पर तंत्र मंत्र के फेर में तांत्रिक पहुंच रहे हैं।
अंतिम संस्कार के बाद जब अस्थि संचय के लिए परिजन पहुंचते, तो वहां तंत्र क्रिया किए जाने के साक्ष्य मिलते थे। चिता के पास काले कपड़े से बने छोटे-छोटे पुतले, नीबू, सिंदूर आदि पड़ा मिलता।
ऐसे में गांव के लोगों ने रात को श्मशान घाट पर नजर रखना शुरू कर दिया। उन्हें सफलता भी मिली थी। 30-31 दिसंबर की दरमियानी रात जोकि अमावस्या की रात थी, गांववालों ने श्मशान में जलती हुई एक चिता के पास एक तांत्रिक को पकड़ लिया। लोगों ने उसे पुलिस को सौंपा लेकिन कार्रवाई करने की बजाए उसे छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेेरे

अब गांव वालों ने श्मशान घाट में एक सीसीटीवी लगा दिया है। मंगलवार को सीसीटीवी लगाया गया। समिति सदस्य बताते हैं कि अब मोबाइल फोन पर भी रात के समय हम श्मशान घाट पर निगरानी रख सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी के गांव में श्मशान में लगाया सीसीटीवी, चिता के पास दिखा ऐसा नजारा कि दहल उठे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो