scriptसरकारी कर्मचारी जल्दी करा लें ये जरुरी काम, वर्ना खाते में नहीं आएगी सैलरी | MP news Government employees should get this important work done quickly otherwise salary will not come to account | Patrika News
भोपाल

सरकारी कर्मचारी जल्दी करा लें ये जरुरी काम, वर्ना खाते में नहीं आएगी सैलरी

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द समग्र आईडी पोर्टल पर अपनी आईडी अपग्रेड करानी होगी।

भोपालJan 09, 2025 / 08:02 pm

Himanshu Singh

government employee
MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहद जरुरी सूचना सामने आ रही है। जहां सरकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द समग्र आईडी पोर्टल पर अपग्रेड करना होगी। वर्ना जनवरी महीने का वेतन रोका जा सकता है। मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आईएफएमआईएस पोर्टल पर समग्र आईडी पर अपडेट किया जा रहा है।
वित्त विभाग की ओर निर्देश में साफ किया गया है कि समग्र आईडी को सरकारी कर्मचारियों के सैलरी वाले बैंक अकाउंट से जोड़ा जाएगा। कर्मचारियों और अधिकारियों के डेटा का सत्यापन इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (IFMIS) के जरिए समग्र आईडी से किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में शासकीय सेवकों की सैलरी का भुगतान आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) से किया जाएगा।

28 फरवरी तक जानकारी करानी होगी अपडेट


विभाग की ओर जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 28 फरवरी 2025 तक सभी सरकारी कर्मचारियों की समग्र आईडी की प्रविष्टि IFMIS अंतर्गत Employee Profile में हो जाये। IFMIS अंतर्गत बजट नियंत्रण अधिकारी/आहरण संवितरण अधिकारियों की Login पर मॉनिटरिंग हेतु रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायेगी। पहले चरण में नियमित कर्मचारियों की समग्र आईडी को बैंक अकाउंट से जोड़ा जाएगा। दूसरे चरण में मानदेय/संविदा/दैनिक वेतनभोगी शासकीय सेवकों की समग्र आईडी भी बैंक अकाउंट से जोड़ी जाएगी।

Hindi News / Bhopal / सरकारी कर्मचारी जल्दी करा लें ये जरुरी काम, वर्ना खाते में नहीं आएगी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो