केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रहते हुए नगर में सीएम राइस स्कूल की सौगात दी थी और इसके बाद करीब 38 करोड़ रुपए सीएम राइस स्कूल का भवन बनाने के लिए स्वीकृत किए थे, जिसका कार्य नए वर्ष में पूर्ण होने की उम्मीद है। अभी पुराने भवन में करीब एक हजार से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं, नये भवन के पूर्ण हो जाने के बाद छात्रों को इसका लाभ मिल पाएगा।
नगर के लोगों को ऑडिटोरियम की मिलेगी सौगात
पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर में पांच करोड़ रुपए ऑडिटोरियम हाल निर्माण के लिए स्वीकृत किए थे। जिससे नगर में थाने के सामने महावीर कॉलोनी में चार करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें पांच सौ लोगों की क्षमता के सांस्कृतिक कार्यक्रम एक ही छत के नीचे बैठकर लोग देख सकें। नए साल के अंत तक ऑडिटोरियम का निर्माण भी पूर्ण हो जाएगा। ये भी पढ़ें:
आदेश जारी, लंबे समय तक भ्रष्टाचारियों की फाइलें नहीं रोक पाएंगे अफसर नप बना रही हाकर्स कॉर्नर
नगर परिषद अपने कार्यालय के सामने 17 दुकानों का निर्माण कर रही है। वहीं इसके सामने हाकर्स कार्नर बनाऐंगी, जिससे सड़क पर कब्जा कर बैठे दुकानदारों को स्थानीय व सम्मान के साथ बैठाने की परिषद की व्यवस्था है। सीएमओ सोनाली शर्मा ने बताया कि हाट-बाजार चबूतरों के सामने भी तीन दर्जन से अधिक दुकानों के निर्माण कार्य के टेंडर जारी हो चुके हैं, नए साल में भी इसका निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण कराया जाएगा, ताकि नगर के लोगों को सस्तें दामों पर दुकानें रोजगार के लिए उपलब्ध कराई जा सकें।
टाइगर रिजर्व बनने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
रातापानी अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने की फाइल आगे बढ़ी थी, जिसकी दिसंबर माह में क्षेत्र को टाइगर रिजर्व की सौगात मिल चुकी है। अब टाइगर रिजर्व होने के बाद राजधानी के बिल्डर जंगल के आसपास जमीन तेजी से तलाशने लगे हैं, यहां जल्द ही नए साल में बड़े-बड़े होटल रिसार्ट बनकर तैयार हो जाऐंगे। इसके बाद ही विदेशी पर्यटकों की संख्या भी दिसंबर में बढ़ी है, जिससे नए साल में अच्छी सड़कें, स्वास्थ्य, शिक्षा, यात्री वाहन आदि में विस्तार होने की उम्मीद की जा रही है।