scriptचौकीदार बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं की लगी लाइन | Line of post graduate youth to become a watchman | Patrika News
रायसेन

चौकीदार बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं की लगी लाइन

दस पदों की भर्ती के लिए पहुंचे 500 युवा

रायसेनJan 09, 2022 / 09:07 am

Subodh Tripathi

chokidar.jpg
रायसेन. मध्यप्रदेश में बेरोजगारी किस कदर बढ़ती जा रही है, इस बात का अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता है कि यहां महज 10 वीं पास युवाओं के लिए खुली भर्ती में एमए, एमएससी आदि बड़ी डिग्रियां हाथ में लिए युवा अपनी बारी आने का इंतजार कर हैं, यह कतार भी छोटी मोटी नहीं थी, बल्कि एक के पीछे एक करीब 500 युवा खड़े थे।

जिला अदालत में कलेेक्ट्रेट रेट पर कुल दस पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को साक्षात्कार के लिए अभ्यार्थियों को बुलाया गया था। भृत्य, चौकीदार, माली, स्वीपर, जलवाहक जैसे पदों के लिए शनिवार को लगभग 500 युवा पहुंचे। हाथों में एमए, एमएसएसी, बीसीए आदि की डिग्रियां लिए खड़े युवा अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। भर्ती के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। प्रदेश के कई जिलों की अदालतों में यह भर्ती की जानी है, लेकिन अधिकतर जिलों में कोरोना संक्रमण के चलते साक्षात्कार निरस्त कर दिए गए हैं। छोटी नौकरी के लिए शिक्षित बेराजगारों की कतार प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति को बयां कर रही थी। एक अच्छी नौकरी की उम्मीद में एमए, एमएससी करने वाले युवा माली या प्यून की नौकरी करने के लिए दिनभर कतार में लगे रहे।
कलेक्ट्रेट दर पर मिलेगा वेतन
अदालत में प्यून, माली, जल वाहक जैसे कुल दस पदों के लिए साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। इन पदों के लिए कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान किया जाएगा। इसके बाद भी युवा पूरी उम्मीद के साथ कतार में लगे थे। प्यून की नौकरी के लिए साक्षात्कार देने उदयपुरा से आए कृष्णपाल रजक ने बताया कि एम किया है, कहीं कोई नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसे में जो नौकरी मिल जाए वही ठीक है। सिलवानी से आए राकेश ने बताया कि पत्नी और दो ब”ाों की जिम्मेदारी है, ग्रेजुएट होने के बाद भी कहीं नौकरी नहीं मिल रही है। प्यून की नौकरी ही मिल जाए तो ठीक है, कम से कम परिवार का गुजारा तो होगा।
यह भी पढ़ें : पानी की टंकी में मिले एक करोड़ रुपए पूरी रात सुखाए

पहले दिन 480 को बुलाया गया
जानकारी के अनुसार आज भी लगभग 480 युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इस तरह कुल 10 पदों के लिए दो दिन में लगभग एक हजार युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा। उनमें से उपरोक्त पदों के लिए योग्य व्यक्ति का चयन किया जाएगा।

Hindi News / Raisen / चौकीदार बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं की लगी लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो