scriptपुलिस और बाबू समेत 8 लोगों को पागल कुत्ते ने बनाया अपना शिकार | Mad dog bite 8 people including police and children in Raisen | Patrika News
रायसेन

पुलिस और बाबू समेत 8 लोगों को पागल कुत्ते ने बनाया अपना शिकार

Dog Bite : रायसेन जिलें में पुलिस आरक्षक और वन विभाग के बाबू समेत कुल 8 लोगों को एक कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है।

रायसेनNov 14, 2024 / 04:43 pm

Avantika Pandey

raisen dog bite news
Dog Bite : मध्य प्रदेश में इस साल कुत्तों का आतंक खौफनाक रहा है। अभी भी डॉग बाइट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक नया मामला एमपी के रायसेन जिले से सामने आया है। यहां पुलिस आरक्षक और वन विभाग के बाबू समेत कुल 8 लोगों को एक कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।
ये भी पढें – Traffic Diversion : 3 दिन बंद रहेगी भोपाल की ये मुख्य सड़क, निकलने से पहले चेक कर लें

कुत्ते के जानलेवा हमले(Dog Bite) के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल भर्ती कराया गया।

एक-एक करके 8 पर हमला

ये पूरा मामला रायसेन(Raisen) जिले का है। यहां अलग-अलग जगहों पर डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले की पुलिस लाइन, ठाकुर मोहल्ला, माहामाया चौक समेत कई इलाकों में एक पागल स्ट्रीट डॉग ने एक-एक करके 8 लोगों पर जानलेवा हमला किया। घायलों में जिले के पुलिस आरक्षक अरुणकांत शर्मा, वन विभाग के अधिकारी अश्वनी त्रिपाठी और दो नाबालिग बच्चों समेत आठ लोग शामिल हैं।

इलाज के लिए किया गया भर्ती

पागल कुत्ते के हमले के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया, ताकि रेबीज वायरस संक्रमण का कोई खतरा न हो।

Hindi News / Raisen / पुलिस और बाबू समेत 8 लोगों को पागल कुत्ते ने बनाया अपना शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो