scriptगुना के बाद सांची में हादसाः यूपी के प्रतापगढ़ जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार | Four injured in sanchi, travelling for Pratapgarh from Mumbai | Patrika News
रायसेन

गुना के बाद सांची में हादसाः यूपी के प्रतापगढ़ जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार

गुना के बाद सांची में हुआ हादसा, मुंबर्इ से यूपी जा रहे थे

अस्पताल में मेडिकल इमरजेंसी सेवा की खुली पोल
एक ड्रेसर तक नहीं था घायलों के इलाज के लिए
सांची से विदिशा रेफर किया गया सभी घायलों को

रायसेनMay 14, 2020 / 03:39 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

गुना के बाद सांची में हादसाः यूपी के प्रतापगढ़ जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार

गुना के बाद सांची में हादसाः यूपी के प्रतापगढ़ जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार

सांची। अभी गुना एक्सीटेंड (Guna accident) की सूचना से लोग उबरे ही नहीं कि एक और हादसे की सूचना ने दिल बैैठा दिया। कल्याण मुंबई से यूपी के प्रतापगढ़ जा रहा एक परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया( UP family injured while travelling to Pratapgarh from Mumbai kalyan)। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ। परिवार के घायल सदस्यों को डाॅयल 100 की सहायता से सांची अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन यहां मेडिकल इमरजेंसी की पोल खुल गई। एक ड्रेसर तक नहीं होने की स्थिति में सभी को विदिशा रेफर कर दिया गया। सभी चार घायलों का इलाज विदिशा में चल रहा है, घायलों में दो महिलाआें व एक दो साल का बच्चा भी शामिल है।
Read this also:

गुना के बाद सांची में हादसाः यूपी के प्रतापगढ़ जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार
यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh,UP) के रहने वाले जगदीश प्रसाद मिश्र अपने परिवार के साथ मुंबई कल्याण(Kalyan, Mumbai) में रहते हैं। कोरोना महामारी की वजह से प्रवासियों को आ रही दिक्कत को देखते हुए इस परिवार ने भी घर वापस आने का फैसला किया।
परिवार के सदस्यों के मुताबिक वे लोग एक प्राइवेट टैक्सी करके कल्याण से यूपी के प्रतापगढ़ जा रहे थे। गुरुवार की सुबह टैक्सी रायसेन जिले (Raisen) के सांची (Sanchi) पहुंची थी कि ड्राइवर को झपकी आ गई। झपकी आने से टैक्सी अनियंत्रित होकर हायर सेकेंड्री स्कूल के सामने डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से कार टकराते ही कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। सुबह सवेरे का समय होने की वजह से सड़क पर कम लोग थे। किसी ने 100 डाॅयल किया। 100 डाॅयल के सिपाहियों ने घायलों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया।
Read this also: बहनों ने दी भाई केे अर्थी को कंधा, छोटी बहन ने दी मुखाग्नि

मेडिकल इमरजेंसी की खुली पोल, एक ड्रेसर तक अस्पताल में नहीं

घायल परिवार मिश्रा परिवार को सांची अस्पताल पुलिसवालों ने पहुंचाया। लेकिन यहां सरकारी अस्पताल में मेडिकल इमरजेंसी की पोल खुल गई। सामान्य घायलों की ड्रेसिंग तक के लिए कोई मौजूद नहीं था। ड्रेसर नहीं होने की वजह से यहां से सभी को विदिशा रेफर कर दिया गया।
घायलों में जगदीश मिश्र, उनकी पत्नी, बहू और दो साल का एक बच्चा शामिल है। विदिशा अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है।

Hindi News / Raisen / गुना के बाद सांची में हादसाः यूपी के प्रतापगढ़ जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो